Hindi Newsबिहार न्यूज़who vandalize trains will not be spared 1 accused of breaking glass of swatantrata express arrested

नहीं बचेंगे ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले, स्वतंत्रता सेनानी का शीशा तोड़ने का 1 आरोपी गिरफ्तार

  • अपराधियों की पहचान के लिए आरपीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक किशोर की पहचान की गई तथा उसे गिरफ्तार किया गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 Feb 2025 07:31 PM
share Share
Follow Us on
नहीं बचेंगे ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले, स्वतंत्रता सेनानी का शीशा तोड़ने का 1 आरोपी गिरफ्तार

10 फरवरी 2025 को मधुबनी रेलवे स्टेशन पर अनियंत्रित यात्रियों ने ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (एक्स. जयनगर-नई दिल्ली) के एसी कोच की 73 खिड़कियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और रेल यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया। इस कृत्य के जवाब में, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), पूर्व मध्य रेलवे ने अपराध संख्या 168/2025 के तहत रेलवे अधिनियम की धारा 145 (बी), 146, 153 और 174 (ए) के तहत मामला दर्ज करके त्वरित कार्रवाई की। एक आरोपी को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है। कुंभ जाने के दौरान कई स्टेशनों पर ट्रेनों में यात्रियों द्वारा तोडड़ फोड़ की खबरें पिछले दिनों आईं। उसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है।

अपराधियों की पहचान के लिए आरपीएफ की एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम द्वारा पूछताछ के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई, जिसके परिणामस्वरूप एक किशोर की पहचान की गई तथा उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी की घटना में संलिप्त पाया गया। उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा पश्चाताप व्यक्त किया है। इस मामले की जांच सक्रिय रूप से चल रही है।

ये भी पढ़ें:40 के ग्रुप में महाकुंभ जा रही थी युवती, 4 माह की बच्ची संग ट्रेन से कटकर मौत

सरस्वती चंद्र,सीपीआरओ, पूमरे ने बताया कि तोड़फोड़ की अन्य घटनाओं में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा सके तथा उन्हें गिरफ्तार किया जा सके इसके लिए सतत कार्रवाई चल रही है। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ आरपीएफ सख्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है। रेलवे की संपत्ति एक राष्ट्रीय संपत्ति है, तथा रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कोई भी कृत्य अवैध है।

ये भी पढ़ें:राम पर सवाल उठाने वाले मांझी ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, लालू और ममता को चिढ़ाया

उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा तथा रेलवे के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आरपीएफ ने राज्य सरकार तथा जीआरपी अधिकारियों के साथ समन्वय में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था की है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आरपीएफ ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे गैरकानूनी गतिविधियों तथा ऐसे कार्यों में शामिल होने से बचें, जिनसे सार्वजनिक सुरक्षा को खतरा हो।

अगला लेखऐप पर पढ़ें