Who slit throat of 20 year Julie Husband, mother in law, father in law sister in law arrested 20 साल की जूली का गला किसने रेता? पति, सास, ससुर, ननद गिरफ्तार; जींस से बेनकाब होगा कातिल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Who slit throat of 20 year Julie Husband, mother in law, father in law sister in law arrested

20 साल की जूली का गला किसने रेता? पति, सास, ससुर, ननद गिरफ्तार; जींस से बेनकाब होगा कातिल

  • शादी के समय दहेज के रुप में एक बाइक व हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। बताया गया कि शादी के बाद से ही मृतका जूली खातुन की ननद नगमा दहेज के रूप में अन्य सामान देने के लिए भाभी पर दबाव बनाती थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अररिया, निज संवाददाताFri, 4 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
20 साल की जूली का गला किसने रेता? पति, सास, ससुर, ननद गिरफ्तार; जींस से बेनकाब होगा कातिल

अररिया जिले के बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या दस हाट टोला में सुसराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता की दबिया से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। कांड में मृतका की सास, ससुर और ननद को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना बुधवार देर रात की बतायी जाती है।

घटना की जानकारी के बाद बैरगाछी थाना पुलिस के साथ डीएसपी मुख्यालय रामपुर मोहनपुर पश्चिम हाट टोला पहुंच कर मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका 20 वर्षीय जूली खातुन की मां ने अफसाना खातुन ने दहेज के लिए सुसराल वालों पर बेटी की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार बैरगाछी थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 10 हाट टोला रामपुर निवासी स्व साजिद उर्फ चुन्ना की पत्नी मसोमत अफसाना ने करीब 10 माह पूर्व अपनी बेटी जुली खातुन की शादी गांव के ही आरिफ के पुत्र दीदार आलम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ किया था।

ये भी पढ़ें:सहरसा से बेगूसराय जा रही युवती को ट्रेन में मिला युवक, लखीसराय ले जाकर गैंगरेप

शादी के समय दहेज के रुप में एक बाइक व हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। बताया गया कि शादी के बाद से ही मृतका जूली खातुन की ननद नगमा दहेज के रूप में अन्य सामान देने के लिए भाभी पर दबाव बनाती थी और प्रताड़ित कर रही थी। बुधवार की रात आपसी कलह के बाद जुली खातुन पर दबिया से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया और देर रात उनकी मौत हो गयी। गुरुवार की सुबह मायके वाले को बेटी की मौत होने की सूचना मिली।

मायके वालों ने घटना की सूचना बैरगाछी थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद बैरगाछी थानेदार कुमारी जूली के साथ मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम रामपुर हाट टोला पहुंच कर स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली और मामले की पड़ताल शुरू की। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए मृतका जूली खातून के पति दीदार आलम, सास बीबी शौकत, ससुर आरिफ व ननद नगमा को गिरफ्तार किया। वहीं हत्या में प्रयुक्त दबिया जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में नाबालिग से हैवानियत, शादी का झांसा देकर रेप; लड़की अस्पताल में भर्ती

जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा

बर्गाची थाना क्षेत्र के रामपुर मोहनपुर पश्चिम पंचायत के हाथ टोला में 20 वर्षीय विवाहिता की गला रेत कर की गई हत्या मामले में एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर कोई साक्ष्य इकट्ठा किया है। एफएसएल की टीम ने हत्या में प्रयुक्त दबिया, हत्या के समय आरोपी पति का पहना हुआ खून लगा जीन्स पेंट सहित कई साक्ष्य संकलन किया गया। घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हुए हैं। मृतका के मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि जुली खातुन की दहेज के लिए की गयी हत्या से इतर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं।

डीएसपी मुख्यालय फखरे आलम ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करा कर मायके वालों को सौंप दिया गया। आरोपी पति दीदार आलम को गिरफ्तार किया गया है। जबकि ससुर आरिफ, सास बीवी शौकत व ननद नगमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। डीएसपी ने कहा कि दहेज हत्या के अलावे भी मामले की कई एंगल से बारिकी से पड़ताल कर रही है। जल्द मामला का उद्वेदन किया जाएगा।