Hindi Newsबिहार न्यूज़Girl travelling from Saharsa to Begusarai taken off train in Lakhisarai gangrape by 4 people

सहरसा से बेगूसराय जा रही युवती को ट्रेन में मिला युवक, लखीसराय ले जाकर दोस्तों संग किया गैंगरेप

सहरसा की युवती से लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र में गैंगरेप किया गया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। युवती ट्रेन में सवार होकर बेगूसराय जा रही थी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान संवाददाता, लखीसरायFri, 4 April 2025 10:35 AM
share Share
Follow Us on
सहरसा से बेगूसराय जा रही युवती को ट्रेन में मिला युवक, लखीसराय ले जाकर दोस्तों संग किया गैंगरेप

बिहार के लखीसराय जिले से गैंगरेप का शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन से बेगूसराय जा रही सहरसा जिले की युवती से दोस्ती कर एक युवक उसे लखीसराय ले गया। फिर खुद और दोस्तों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप कर दिया। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पीड़ितट्रेन में सवार होकर अपने ननिहाल बेगूसराय जा रही थी।

बताया जा रहा है कि लखीसराय के एक युवक की ट्रेन में युवती से दोस्ती हो गई। युवक झांसा देकर युवती को लखीसराय स्टेशन तक ले गया। काफी देर तक वह युवती को लखीसराय में घुमाता रहा। इस दौरान समाहरणालय के करीब एक प्रतिष्ठित मिठाई दुकान में आरोपी ने उसे नाश्ता कराया। इस बीच अपने अन्य दोस्तों को भी फोन कर युवती के साथ होने की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:बिहार में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, भाग रहे एक हैवान को गांव वालों ने पीटा

आरोपी युवती को वहां से लेकर झाखड़ गांव चला गया। सुरक्षित ठिकाना मिलने के बाद युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। फिर उसके अन्य दोस्तों ने भी युवती के साथ गैंगरेप किया। युवक की गिरफ्त से निकलने के बाद युवती किसी तरह बुधवार की देर रात ही कबैया थाने पहुंची और आपबीती बताई।

एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में युवक के साथ उसके अन्य साथियों को हिरासत में लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती की ट्रेन में दोस्ती झांखड़ गांव के एक युवक से हुई थी। पुलिस ने उसके साथ ही झांखड़ गांव के एक अन्य युवक, दालपट्टी के एक युवक और काली पहाड़ी के भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। संलिप्तता को लेकर बड़ी कबैया के एक अन्य से भी पूछताछ में जुटी हुई है। एसपी अजय कुमार ने कहा कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें