Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Who is asking RJD Our fight is with NDA Prashant Kishore said, gave this challenge to Tejashwi

आरजेडी को पूछ कौन रहा है? हमारी लड़ाई एनडीए से है; बोले प्रशांत किशोर, तेजस्वी को दिया ये चैलैंज

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है। और कहा कि उनकी लड़ाई एनडीए से है, आरजेडी को पूछ कौन रहा है। साथ ये चैलेंज दिया कि आरजेडी अगर मुसलमानों की आबादी के हिसाब से टिकट देती है। तो हम उस सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी नहीं उतारेंगे।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Sep 2024 03:48 PM
share Share

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर अपनी पार्टी का ऐलान करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं। ऐसे में जनसुराज से जुड़ने वाले लोगों का सिलसिला भी जारी है। लेकिन इस बीच प्रशांत किशोर सियासी दलों को उनकी हैसियत का भी आभास करा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होने आरजेडी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हमारी लड़ाई एनडीए से है, राजद को पूछ कौन रहा है। पीके ने तेजस्वी को एक चैलेंज भी दे दिया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि आरजेडी को जो करना है, वो करे। धरना देना है, धरना दे। उनकी लड़ाई आरजेडी से नहीं है। हमारी लड़ाई एनडीए से है। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों को अगर देखें तो 176 सीटों पर NDA आगे है, RJD को कौन पूछ रहा है। न तीन में है, न तेरह में है। लड़ाई हममें और NDA में है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज ने समाज के सभी वर्गों की भागीदारी, उनकी जनसंख्या के हिसाब से देने की बात कही गई है। उसके तहत मुसलमानों की आबादी के हिसाब से कम से कम 40 विधानसभा सीटों पर समाज के काबिल लोगों को चुनाव लड़ाने का ऐलान पहले से किया गया है।

प्रशांत किशोर ने चैलेंज करते हुए कहा कि मैं राजद के लोगों को चुनौती देता हूं, जो पिछले 30 सालों से मुसलमानों के रहनुमा बने हुए हैं। अगर वो कह रहे हैं कि आप जन सुराज के लोगों को वोट देते हैं, तो वोट बंट जाएंगे'। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जहां भी उनके पास मुस्लिम उम्मीदवार हैं, उन्हें मैदान में उतारें। तो हम वहां मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारेंगे। वो पहले मुसलमानों का हक मारना बंद करें और अगर उनमें हिम्मत है, तो आबादी के हिसाब से टिकट देकर दिखाएं।

ये भी पढ़े:पेंशन के नाम पर 400 रुपए की भीख दे रहे नीतीश; पीके ने बताया जनसुराज का प्लान

वहीं जनसुराज के सीएम कैंडिडेट के सवाल पर पीके ने कहा कि 2025 में जन सुराज का मुख्यमंत्री चुना जाएगा। जन सुराज की सरकार बनेगी, जनता बताएगी कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इससे पहले में प्रशांत किशोर ने पटना में जन सुराज का महिला सम्मेलन किया था। और 40 सीटें महिला प्रत्याशियों को देने की बात कही थी। और आज मुसलमानों की भागीदारी पर प्रशांत किशोर का बापू सभागार में कार्यक्रम हुआ। जिसमें मुस्लिम समाज के लोग बड़ी तादाद में पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें