सोशल मीडिया के फिटनेस गुरु से सावधान! बिगाड़ देंगे आपका भूगोल; क्या कहते हैं डॉक्टर?
सोशल मीडिया पर फिटनेस गुरुओं द्वारा बताए गये नुस्खे को अपनी तबीयत खराब करने वालों की तादात इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है। सदर अस्पताल में इस तरह के आधा दर्जन मामले मिल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले तो सिक्स पैक से लेकर बॉडी बनाने की चाह रखने वाले युवा होते हैं।
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर मोटापा, शुगर, बवासीर की बीमारी को दूर करने के लिए एक से बढ़कर एक फिटनेस गुरु सक्रिय हैं। इन गुरुओं के बताए मंत्र (दवा व उपाय) को अपनाकर कई लोगों के देह का भूगोल बिगड़ गया तो कई लोगों को अस्पताल में अपना इलाज कराना पड़ रहा है। इस तरह के मामले अब डॉक्टरों के क्लीनिक से लेकर अस्पतालों में बहुत देखने को मिल रहा है।
भागलपुर सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने कहा कि सोशल मीडिया पर फिटनेस गुरुओं द्वारा बताए गये नुस्खे को अपनी तबीयत खराब करने वालों की तादात इन दिनों बढ़ती नजर आ रही है। सदर अस्पताल में इस तरह के आधा दर्जन मामले मिल रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले तो सिक्स पैक से लेकर बॉडी बनाने की चाह रखने वाले युवा होते हैं। ये सोशल मीडिया पर ज्ञान हासिल कर विभिन्न प्रकार के सप्लीमेंट से लेकर दवा खाते हैं। देह बनने की बजाय उनकी तबीयत बिगड़ती है और वे अस्पताल पहुंच जाते हैं इलाज कराने। संयुक्त देसी चिकित्सालय के आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. राधेश्याम अग्रहरी बताते हैं कि मोटापा हो या फिर बॉडी बनाने की चाह या फिर किसी बीमारी को दूर करने की जिजीविषा। इसे योग-प्राणायाम से लेकर उचित आहार-विहार के जरिए ही नियंत्रित या कम किया जा सकता है। जेएलएनएमसीएच के प्रोफेसर और मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अविलेश कुमार कहते हैं कि किसी भी दवा का सेवन बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए।
मोटापा तो दूर हुआ नहीं, कई बीमारी हो गई
आदमपुर निवासी कॉलेज गोइंग स्टूडेंट छात्र का वजन 87 किलो था। उनके साथी अक्सर उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे। उन्होंने एक दिन अपने फेसबुक पर खुद को फिटनेस एक्सपर्ट कहने वाले द्वारा एक एंटी ओबेसिटी ड्रग की खूबियों के बारे में बताया। प्रभावित छात्र ने उस दवा को मंगवाकर उसका सेवन करना शुरू कर दिया। तीन माह तक सेवन करने के बाद उसका वजन तो कम नहीं हुआ, लेकिन लंबे समय तक दवा के सेवन से उसके सिर में दर्द, पेट खराब व अपच जैसी समस्या होने लगी।
सोशल मीडिया के नुस्खे ने पहुंचाया अस्पताल
ज्योति विहार के रहने वाले 45 साल के युवक ने सोशल मीडिया पर बताए गये सलाह के अनुसार, एक देसी नुस्खे को आजमाना शुरू कर दिया। जिसमें बताया गया था कि ये देसी नुस्खा उसके शुगर को बिना ऐलोपैथी दवा खाए व परहेज के ही सामान्य कर देगा। उसने न केवल देसी नुस्खा आजमाया बल्कि डॉक्टर की सलाह पर ले रहा शुगर कंट्रोल की दवा भी खाना छोड़ दिया। दो माह बाद उसकी हालत खराब हो गई। अस्पताल में भर्ती हुआ तो पता चला कि उसका शुगर 415 पर पहुंच गया है।