मुजफ्फरपुर से हवाई उड़ान कब से? एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने लिया जायजा; इन बिंदुओं पर रिपोर्ट
द्र सरकार के आदेश पर आई यह टीम एयरपोर्ट को चालू करने की संभावना और उसके लिए जरूरी संसाधानों पर रिपोर्ट बनाकर परियोजना का प्रस्ताव सौंपेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली की अधिकारियों की टीम ने पताही हवाई अड्डा का स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

बिहार के मुजफ्फरपुर से चिर प्रतिक्षित हवाई सेवा की शुरुआत के लिए पहल शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम ने शनिवार को पताही हवाई अड्डे का निरीक्षण किया। स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में इस टीम ने एक-एक बिंदू का जायजा लिया। केंद्र सरकार के आदेश पर आई यह टीम एयरपोर्ट को चालू करने की संभावना और उसके लिए जरूरी संसाधानों पर रिपोर्ट बनाकर परियोजना का प्रस्ताव सौंपेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नई दिल्ली की अधिकारियों की टीम ने पताही हवाई अड्डा का स्थलीय भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
टीम ने मौके पर मौजूद जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता पूर्वी तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी से जरूरी जानकारी ली। टीम ने हवाई अड्डे की उपलब्ध भूमि, रन-वे की दिशा, फ्लाइट की लैंडिंग एवं टेक-ऑफ, परिसर में विद्यमान संरचना, एयरपोर्ट की परिधि में विद्यमान सड़क एवं बसावट की स्थिति आदि की सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा महत्वपूर्ण फोटो के साथ वीडियो भी संग्रहित किया। पताही हवाई अड्डा वस्तुत: मुशहरी, मड़वन एवं कांटी अंचल के अंतर्गत आता है।
टीम ने वर्तमान में 101 एकड़ उपलब्ध भूमि पर एयरपोर्ट के निर्माण संबंधी विभिन्न पहलू का आकलन किया। साथ ही एयरपोर्ट के लिए पैसेंजर की संभावना के आकलन के लिए जिले की ऐतिहासिक, धार्मिक व व्यावसायिक महत्व की जानकारी ली। दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने के मुजफ्फरपुर में इसकी चर्चा बढ़ गई है। जिले से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। पीएम मोदी दो बार इसी हवाई अड्डा मैदान से जल्द उड़ान शुरू करने की बात कह चुके हैं।
डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि हवाई अड्डे के बन जाने तथा नियमित उड़ान शुरू हो जाने से न केवल जिलावासियों को बल्कि अन्य निकटवर्ती जिले के लोगों को भी हवाई सुविधा मिले सकेगी। टीम में अनिल कुमार सागर, डीजीएम प्लानिंग, चंदन कुमार, डीजीएम सिविल, असीम भट्टाचार्य डीजीएम सीएनसी, रोहन महेश्वरी मैनेजर आर्किटेक्चर, दिनेश कुमार मैनेजर एटीएम, अजय कुमार मैनेजर ओपीएस शामिल थे।