नीतीश आवास पर अमित शाह की एनडीए नेताओं से क्या बात हुई? चिराग पासवान ने बताया
पटना में अमित शाह की अध्यक्षता में हुई एनडीए की बैठक में शामिल हुए चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे। एनडीए की मजबूती से महागठबंधन घबराया हुआ है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एनडीए की बड़ी बैठक हुई। जिसमें पांचों सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोजपा (आर) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि राज्य के लिए यह चुनावी साल है। बैठक में चुनाव से जुड़ी कई बातों पर चर्चा हुई। केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने कैसे पेश किया जाए? विपक्ष से कैसे निपटा जाए।
चिराग पासवान ने एक बार फिर से दोहराया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ने जा रहा है। उन्होने कहा कि एनडीए के घटक दलों की एकजुटता विपक्ष के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। एक तरफ एनडीए पूरी तरह मजबूत है। वहीं महागठबंधन में दरार दिख रही है। वहां वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। खासतौर पर कांग्रेस और आरजेडी के बीच सीटों के लेकर रस्साकशी चल रही है। आज कल कांग्रेस ने एक ऐसे शख्स को चेहरे के तौर पर पेश किया है। जो यात्रा करके एनडीए सरकार के कामों को ही गिना रहे हैं। बिहार में जो विकास हुआ है, उसे मान रहे हैं।
आपको बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और एनडीए के डेढ़ दर्जन प्रमुख नेता शामिल हुए। लगभग पौन घंटे तक चली इस बैठक में तय हुआ कि एनडीए मिलकर चुनावी मैदान में जाएगा। एनडीए का लक्ष्य 225 सीटों पर जीत हासिल करना है। इसके लिए विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की ओर से कुछ और साझा चुनावी अभियान चलाए जाएंगे।