Burglars Steal Valuables from House While Family Sleeps in Courtyard आंगन में सोता रहा परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsBurglars Steal Valuables from House While Family Sleeps in Courtyard

आंगन में सोता रहा परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर

Bijnor News - परिजन घर के आंगन में सोते रहे, तभी चोर पिछले दरवाजे से घुस आए। उन्होंने कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। सुबह उठने पर परिजनों को चोरी का पता चला। पीड़ित ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 14 May 2025 04:20 AM
share Share
Follow Us on
आंगन में सोता रहा परिवार, चोरों ने खंगाल डाला घर

परिजन घर के आंगन में सोते रह गए रात में पिछले दरवाजे से घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखी सेफ का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात चोरी कर लिए। चोरी का पता परिजनों को सुबह उठने पर चला। पीड़ित परिजन ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। कोतवाली शहर के गांव फरीदपुर भोगन उर्फ भोगनवाला निवासी मौ. ताबिश एड. पुत्र अब्दुल मजीद का परिवार सोमवार की रात्रि घर के आंगन में सोया हुआ था। रात्रि में किसी समय पिछले दरवाजे से चोरी घर में घुस आए। चोरों ने कमरे में रखी सेफ के ताले तोड़कर करीब पांच तौले सोने के आभूषण चोरी कर लिए।

जिसमें एक गले का लॉकिट, एक जोड़ी झाले, पांच तबिजया और चांदी की दो जोड़ी पायल, एक जोड़ी पैरो के छल्ले, एक अंगूठी एवं चांदी का अन्य सामान चुराकर ले गए। सुबह परिजनों ने उठने पर घर में सामान बिखरा पाया एवं अलमारी से आभूषण गायब पाए। पीड़ित ताबिश एड़ ने घटना की तहरीर गंज चौकी पुलिस को दी। सूचना पर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। गंज चौकी प्रभारी विनोद शर्मा ने कहा कि जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।