Hindi Newsबिहार न्यूज़Warrant of Attachment issued against neet paper leak main accused sanjiv mukhiya

सरेंडर करो वरना होगी कुर्की जब्ती,नीट पेपर लीक में संजीव मुखिया पर शिकंजा; घर पर चस्पा इश्तेहार

  • NEET Paper Leak Case: मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अबतक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी आकर जांच कर चुके हैं। छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद व कई वाहनों के कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये जा चुके हैं ।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, नगरनौसा, नालंदाWed, 5 March 2025 09:02 AM
share Share
Follow Us on
सरेंडर करो वरना होगी कुर्की जब्ती,नीट पेपर लीक में संजीव मुखिया पर शिकंजा; घर पर चस्पा इश्तेहार

नीट पेपर लीक केस (NEET Paper Leak Case ) में फरार चल रहे संजीव कुमार उर्फ लूटन मुखिया उर्फ संजीव मुखिया पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने शिकंजा कस दिया है। मंगलवार को पटना से ईओयू की टीम संजीव मुखिया के नगरनौसा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलबा गांव स्थित घर पहुंची। स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से संजीव मुखिया के घर पर इश्तेहार चिपकाया। जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने को कहा। तय तिथि तक आत्मसमर्पण न करने पर घर की कुर्की जब्त की जाएगी। बता दें कि नीट पेपर लीक मामला उस वक्त और तूल पकड़ लिया था, जब जांच में मास्टरमाइंड नालंदा के संजीव मुखिया, उसका पुत्र और उसके गैंग का नाम सामने आया था।

मामले की जांच पटना पुलिस के अलावे सीबीआई और आर्थिक अपराध इकाई को सौंपी गयी। सीबीआई ने मामले में बिहार, झारखंड, यूपी समेत अबतक 33 जगहों पर छापेमारी कर 36 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें 15 बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तारियां हुई हैं। सीबीआई ने शास्त्रीनगर थाने में दर्ज एफआईआर में नीट पेपर लीक मामले की जांच शुरू की थी।

ये भी पढ़ें:110 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्तियां रिक्शे पर ले जाते दिखे चोर, करोड़ों की चोरी
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, 5000 से अधिक डॉक्टरों की होगी बहाली

मास्टर माइंड संजीव मुखिया के घर और उसके ऑफिस में अबतक तीन बार ईओयू और सीबीआई के अधिकारी आकर जांच कर चुके हैं। छापेमारी में साढ़े 11 लाख नकद व कई वाहनों के कागजात मिले हैं। दर्जनभर से अधिक मोबाइल और लैपटॉप बरामद किये जा चुके हैं । संजीव मुखिया नूरसराय स्थित नालंदा हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर तैनात था।

पहले भी पेपर लीक मामले में जा चुका है जेल

संजीव कुमार का नाम पहले भी 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा और बीएससी समेत अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक में सामने आया था, जिसके चलते वह जेल भी जा चुका है। नगरनौसा और गांव के ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पेपर लीक मामले में पिता-पुत्र का नाम आया। मुखिया के कार्यकाल के दौरान भी उसपर कई अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार से चलेंगी यह पांच जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें, रूट और तारीख देेख लीजिए
ये भी पढ़ें:डेढ़ किलोमीटर तक जो भी सामने आया उसको रौंद डाला, ट्रक ने 4 लोगों को मार डाला
अगला लेखऐप पर पढ़ें