Hindi Newsबिहार न्यूज़Warrant against RJD MLA Ritlal Yadav brother if not arrested then property will be confiscated

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई के खिलाफ वारंट निकला, गिरफ्तार नहीं हुआ तो कुर्की-जब्ती होगी

पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर फायरिंग के मामले में दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकल गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अगर वह पकड़ा नहीं गया तो उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती कर दी जाएगी।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 29 Aug 2024 11:02 PM
share Share

बिहार के दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर फायरिंग के मामले में पिंकू यादव के खिलाफ गुरुवार शाम खगौल पुलिस को वारंट मिल गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस पिंकू की तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। उसके बिहार के बाहर होने की खबर मिली है। अगर वह नहीं पकड़ा गया तो जल्द से जल्द उसके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि पटना एम्स में गार्ड बहाली में अपने लोगों की पैरवी करने के दौरान पिंकू पर एम्स के सुरक्षा अधिकारी को धमकी देने का आरोप लगा था। इसके बाद सुरक्षा अधिकारी की गाड़ी पर घर से दफ्तर जाने के दौरान गोली चली थी। इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पिंकू यादव के इशारे पर गोली चलाने की बात को कबूल किया है।

ये भी पढ़ें:पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पर फायरिंग, आरजेडी विधायक के भाई पर एफआईआर
ये भी पढ़ें:विधायक रीतलाल के भाई ने चलवाई थी एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर गोली; पुलिस का दावा
ये भी पढ़ें:भाई को पुलिस के हवाले कर दूंगा, एम्स के CSO पर गोलीकांड में RJD विधायक की सफाई

छानबीन के दौरान आरजेडी विधायक के भाई के खिलाफ सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है। साथ ही अदालती कार्रवाई के जरिए भी उस पर शिकंजाकसाजारहाहै। हालांकि, पिछले दिनों मामला सामने आने के बाद विधायक रीतलाल यादव ने मीडिया से कहा था कि अगर उनके भाई ने ऐसा कुछ किया होता तो वे खुद उसे पुलिस को सौंप देते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें