Hindi Newsबिहार न्यूज़Firing on Patna AIIMS security officer FIR against RJD MLA Ritlal Yadav

पटना एम्स के सिक्योरिटी अफसर पर फायरिंग, आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पर एफआईआर

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर से विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू पर पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर पर फायरिंग की एफआईआर दर्ज हुई है। यह घटना गुरुवार सुबह की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 Aug 2024 10:34 PM
share Share

पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पीएन राय पर फायरिंग का हाई प्रोफाइल मामला सामने आया है। गोलीबारी का आरोप दानापुर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू पर लगा है। यह घटना गुरुवार सुबह राजधानी पटना में खगौल थाना इलाके के एम्स-दीघा फ्लाईओवर के अखिरी छोर पर हुई। उस वक्त पीएन राय घर से अस्पताल जा रहे थे। इतने में एक पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी। उस वक्त कार में उनके अलावा ड्राइवर और बॉडीगार्ड भी था। गोली चलाने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले।

सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने बताया कि चार दिन पहले चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर के पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव बताया था। उसने अपने लोगों को गार्ड में भर्ती करने को कहा। इस पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि बहाली बरेली की सिक्योरिटी सर्विसेज सॉल्यूशन कंपनी कर रही है। इसमें उनका किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं है। इस पर कॉल करने वाले ने बात नहीं मानने पर धमकी भरे लहजे में अंजाम भुगतने की धमकी दी। आशंका है कि उसी ने पीड़ित के ऊपर फायरिंग करवा दी। इस बाबत खगौल थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

इधर, इस हाईप्रोफाइल मामले के सामने आने के बाद पटना पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विधायक रीतलाल के कोथवां स्थित पैतृक गांव में दानापुर सहित कई थानों की पुलिस ने पिंकू यादव की तलाश में दबिश डाली। हालांकि वह नहीं मिला। पुलिस को यह बताया गया कि पिंकू मंगलवार को दिल्ली चला गया है। बकौल सिटी एसपी उसके पटना लौटने के तुरंत बाद ही पुलिस के सामने आने को कहा गया है। अगर गोलीबारी मामले में पिंकू की संलिप्तता सामने आई तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:पहले नशे की पार्टी फिर मौत का खेल, पटना में वकील के बेटे की हत्या का खुलासा

सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों की तस्वीर

अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस पहचान कर जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। सूत्रों की मानें तो दो दर्जन से अधिक कैमरों को पुलिस ने खंगाला है।

आरजेडी विधायक ने दी सफाई

विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि आरोप बिल्कुल गलत हैं। उनके भाई ने किसी के ऊपर फायरिंग नहीं कराई है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि वे और उनके लोग जनता के लिए एम्स एवं अन्य जगहों पर बात करते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि अगर कोई बात न मानें तो उसके खिलाफ किसी तरह की साजिशरचदीजाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें