पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग शनिवार को, डिबेट में क्या बोले कैंडिडेट?
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है। कल यानी 29 मार्च को वोटिंग होगी। जिसके लिए 42 बूथ बनाए गए हैं। 19059 वोटर मतदान करेंगे। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। सबसे अधिक बूथों की संख्या पटना वीमेंस कॉलेज में है।

पटना विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। चुनाव 29 मार्च को होना है। वोटिंग सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी। शाम चार बजे से कला एवं शिल्प महाविद्यालय में वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव के लिए सभी कॉलेजों में बैलेट बॉक्स भेजा जा चुका है। चुनाव के लिए कुल 42 बूथ बनाए गए हैं। चुनाव में 19059 छात्र अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
पीडब्ल्यूसी में बनाए गए हैं सर्वाधिक बूथ
चुनाव पदाधिकारी प्रो. रजनीश कुमार ने बताया कि चुनाव की तैयारी अंतिम दौर में है। सभी कॉलेजों के प्राचार्यों, विभागाध्यक्षों, संकायध्यक्षों सहित चुनाव में लगे सभी पदाधिकारियों को चुनाव की जानकारी दी जा चुकी है। किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए प्रशासन को पत्र लिखा जा चुका है। सबसे अधिक बूथों की संख्या पटना वीमेंस कॉलेज में है। यहां पर 9 बूथ बनाए गए हैं। छात्राओं की संख्या 4461 है।
मगध महिला कॉलेज में बनाए गए हैं पांच बूथ
वहीं मगध महिला कॉलेज में 2484 वोटरों के लिए पांच बूथ बनाए गए हैं। बीएन कॉलेज और पटना कॉलेज में पांच-पांच बूथ बनाए गए हैं। पटना कॉलेज में 2278 और बीएन कॉलेज में 2287 वोटर हैं। वहीं पटना साइंस कॉलेज में तीन बूथ पर 1563 और वाणिज्य में तीन बूथ पर 1354 वोटर मतदान करेंगे। इसके अलावा अन्य जगहों पर दो और एक-एक बूथ बनाए गए हैं।
प्रेसिडेंशियल डिबेट में किस कैंडिडेट ने क्या कहा था
मैं एक साधारण परिवार से आता हूं। पीयू के छात्र पार्टी से उपर उठकर वोट करें। मैं चुनाव जीत कर आता हूं तो छात्रावास की व्यवस्था बेहतर कराई जाएगी। कैंपस में वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराऊंगा। पीयू में शिक्षकों की घोर कमी है। लाइब्रेरी में किताबों की कमी है। इसे दूर किया जाएगा। यहां 24 घंटे सेंट्रल लाइब्रेरी खोली जाएगी। हेल्थ की तमाम तरह की सुविधाएं पीयू के छात्रों को मिलेगी। -किशु कुमार, (निर्दलीय) बैलेट नंबर -2
मगध महिला व वीमेंस कॉलेज में फीस वृद्धि वापस लेने के लिए आंदोलन करूंगा। कैंपस में बहनों को सबसे पहले सुरक्षा दिलाने का काम करवाऊंगा। छात्र-छात्राओं को फ्री में आने-जाने की सुविधा दिलवाने के लिए फ्री मेट्रो पास जारी करूंगा। 24 घंटे लाइब्रेरी खुलेगी। मेस की सुविधा बहाल की जाएगी। खेल सेंटर, पेयजल, समस्या के समाधान के लिए हेल्प डेस्क के साथ सभी सुविधा बहाल कराया जाएगा। - रवि कुमार (छात्र लोजपा रामविलास पासवान) बैलेट नंबर -7
पीयू में नई शिक्षा नीति के कारण फीस में वृद्धि हुई है। विवि को एक सौ करोड़ रुपये मिले हैं। पीयू को स्पोर्ट्स मद में, कला-संस्कृति मद के साथ अनेक मद के लिए राशि आती है, लेकिन वहां खर्च नहीं होकर यह राशि का गलत इस्तेमाल होता है। अगर मैं अध्यक्ष बन कर आता हूं तो पीयू के 10 सालों का ऑडिट कराऊंगा। -रितिक रोशन, (दिशा छात्र संगठन) बैलेट नंबर -1
पीयू के इतिहास में छात्र संघ चुनाव में आज तक कोई लड़की अध्यक्ष नहीं बनी है। जबकि विवि में लड़कियों की संख्या 60 प्रतिशत है। अध्यक्ष पद पर जीत कर आती हूं तो विवि की सूरत बदल दूंगी। कैंपस में सुरक्षित माहौल, 24 घंटे लाइब्रेरी, कॉमन रूम, प्लेसमेंट की आदि की सुविधा होगी। -मैथिली मृणालिनी, (एबीवीपी) बैलेट नंबर -4
अगर मैं अध्यक्ष पद पर जीत कर आती हूं तो पीयू का विकास होगा। क्लास रूम की व्यवस्था में सुधार होगा। सभी कॉलेजों में कॉमन रूम होगा व सेनेटरी वेंडिंग मशीन सभी स्थानों पर लगाई जाएगी। पीयू में छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है। बावजूद उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा। छात्राओं के लिए हॉस्टल, लाइब्रेरी की बेहतर व्यवस्था करूंगी। -प्रियंका कुमारी, (छात्र राजद) बैलेट नंबर -6
पीयू प्रशासन गलत समय पर चुनाव करा रहा है। पीयू प्रशासन ईद के मौके पर चुनाव कराकर एक खास वर्ग को चुनाव से वंचित रखना चाहता है। मैं छात्रों के हर आंदोलन के समय खड़ा रहा हूं। अध्यक्ष पद पर अगर जीत कर आता हूं तो छात्रावास, सुरक्षा की गारंटी, 24 घंटे सेंट्रल लाइब्रेरी, प्लेसमेंट की व्यवस्था, अन्य विकास के लिए काम कराऊंगा। - मनोरंजन कुमार राजा, (एनएसयूआई) बैलेट नंबर-5
आपको बता दें इस बार जदयू छात्रसंघ चुनाव नहीं लड़ रहा है, जिसका फायदा अखिलल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को मिल सकता है। वहीं प्रशांत किशोर ने अपना प्रेसिडेंट कैंडिडेट बैठाकर एनएसयूआई के मनोरंजन राजा को समर्थन दिया है। पिछले चुनाव में छात्र जदयू ने तीन अहम पद जीते थे जबकि एबीवीपी ने एक पद पर जीत दर्ज की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।