patna university student union election will held from 29th march 29 मार्च को पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव, दीवार पर लिखने की पाबंदी; कब आएगा नतीजा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़patna university student union election will held from 29th march

29 मार्च को पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव, दीवार पर लिखने की पाबंदी; कब आएगा नतीजा

  • Patna University Student Union Election: पटना छात्रसंघ चुनाव के लिए कुल 14 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर कुल छह बैलेट बॉक्स होगा। छह पदों के लिए बैलेट बॉक्स पर अलग-अलग रंग के पेपर विभिन्न पदों के नाम के साथ चस्पा किए जाएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाWed, 5 March 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
29 मार्च को पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ का चुनाव, दीवार पर लिखने की पाबंदी; कब आएगा नतीजा

Patna University Student Union Election: पटना विश्वविद्यालय का छात्र संघ चुनाव 29 मार्च को होगा। शाम चार बजे से इसी दिन मतगणना की शुरू होगी। परिणाम 30 मार्च को आएगा। कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। पटना विश्वविद्यालय में दो वर्षों बाद चुनाव हो रहा है। कुलपति ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन पर्चा 10 मार्च से मिलना शुरू होगा। इसकी कीमत 50 रुपये रखी गयी है।

नामांकन फार्म 10, 11, 12, 17 और 18 मार्च को मिलेगा। वहीं 17, 18 और 19 मार्च को इसे जमा लिया जाएगा। 20 मार्च को नामांकन पर्चे की स्क्रूटिनी होगी। विश्वविद्यालय के डीन .प्रो अनिल कुमार ने छात्रसंघ चुनाव के बारे में बताया कि उम्मीदवारों की सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए ग्रिवांस सेल भी तैयार किया गया है, जहां उम्मीदवार चुनाव से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से उम्मीदवारों की फाइनल सूची 24 मार्च को जारी हो।

कुलसचिव प्रो. शालिनी ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव के लिए बायोकेमेस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश कुमार को चीफ इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है। वहीं डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के प्रो. खगेंद्र कुमार को सलाहकार नियुक्त किया गया है। दो ऑब्जर्वर बॉटनी के विभागाध्यक्ष प्रो. बीरेंद्र प्रसाद और होम साइंस की अध्यक्ष प्रो. सुहेली मेहता को नियुक्त किया गया है।

बैलेट पेपर पर मतदाता को लगाना होगा क्रॉस का निशान

चुनाव के लिए कुल 14 बूथ बनाए जाएंगे। प्रत्येक बूथ पर कुल छह बैलेट बॉक्स होगा। छह पदों के लिए बैलेट बॉक्स पर अलग-अलग रंग के पेपर विभिन्न पदों के नाम के साथ चस्पा किए जाएंगे। मतदाता जिस उम्मीदवार को चुनना चाहते हैं पर्ची पर उनके नाम के आगे क्रॉस का निशान लगाना होगा। डीन प्रो. अनिल ने बताया कि मतदाताओं की फाइनल सूची छह मार्च को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। अबतक कुल 19 हजार 53 वोटर नाम वोटर सूची में हैं। फाइनल मतदाता सूची जारी होने के बाद मतदाओं की संख्या कुछ कम या अधिक हो सकती है।

दीवार लेखन पर होगी कार्रवाई

अगर कोई उम्मीदवार कॉलेज कैंपस की दीवारों पर लिखकर प्रचार करेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि सभी उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार या पोस्टर लगाने के लिए अलग से जगह प्रदान की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।