दम है तो सीने पर गोली ठोको... पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में वायरल हो गई यह लड़की
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद पर निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने विरोधियों को सामने आकर गोली मारने की खुली चुनौती देते हुए नजर आ रही हैं।

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में छात्र संगठन जोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इस बीच छात्र नेताओं के बीच झड़पें भी हो रही हैं। मगध महिला कॉलेज में बुधवार को दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। इस दौरान महासचिव पद की निर्दलीय प्रत्याशी सलोनी राज के समर्थकों से मारपीट कर दी गई। इस घटना के बाद सलोनी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। इसमें वह हमला करने वालों को चुनौती देते हुए कह रही हैं, 'दम है तो सामने आकर मेरे सीने पर गोली ठोको, लड़की है तो कमजोर मत समझना।'
जानकारी के अनुसार, मगध महिला कॉलेज में छात्र नेता बुधवार को प्रचार कर रहे थे। तभी छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए और मारपीट होने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में छात्राएं भी वहां मौजूद थीं। एकाएक मारपीट होने से कुछ ही मिनट के भीतर कैंपस में सन्नाटा छा गया।
एक उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि एक छात्र विंग के सदस्यों ने धक्का-मुक्की करते हुए चुनाव प्रचार बंद करने की धमकी दी। इस दौरान सलोनी राज का बीच-बचाव करने आए सहयोगी पर हमला कर दिया गया। इससे उसका सिर फट गया। वहीं, दूसरे उम्मीदवार के समर्थक का आरोप है कि कैंपस में प्रचार के नाम पर लड़कियों से छेड़खानी की जा रही है। इसी वजह से विवाद हुआ।
इस घटना के बाद निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया। इसमें वह रोते हुए दूसरे छात्र संगठनों के समर्थकों को चेतावनी देते हुए नजर आ रही हैं। सलोनी का यह अंदाज अब वायरल हो गया है। वीडियो में वह तेज आवाज में कह रही हैं, 'जो भी ऐसा किया है ना, मेरे मुंह पर गोली चलाओ, हम आपको ओपन चैलेंज देते हैं, मेरे सामने गोली ठोको, लड़की हैं तो कमजोर समझ लिए हो, निर्दलीय लड़कर हमने जो किया वो संगठन वाले नहीं कर पाए। एक लड़की अपने दम पर जीतना चाह रही है, तो तुम लोगों को मिर्ची लगी है क्या। सीना ठोक कर बोलते हैं कि गोली चलाकर जाओ, हम नहीं रुकेंगे। "
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।