Hindi Newsबिहार न्यूज़Vivekananda of Nawada who went to Mahakumbh is missing Babita of Jehanabad is missing family members upset

महाकुंभ में गए नवादा के विवेकानंद लापता, जहानाबाद की बबीता गुम; परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए बिहार के दो लोग लापता हो गए हैं। जिसके बाद से परिजनों को अनहोनी का डर सता रहा है। जहानाबाद की बबीता और नवादा के विवेकानंद मेले में गुम हो गए हैं। जिसकी तलाश में परिजन जुटे हुए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, नवादा/जहानाबादWed, 29 Jan 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में गए नवादा के विवेकानंद लापता, जहानाबाद की बबीता गुम; परिजनों को सता रहा अनहोनी का डर

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बिहार से भी भारी तादाद में लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं। लेकिन कुंभ मेले में ननद के साथ गई जहानाबाद की बबीता बिछड़ गई। जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं नवादा के विवेकानंद सिंह भी लापता है। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद से परिजनों का मोबाइल पर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।

जहानाबाद के हुलासगंज थाना इलाके के बौरी गांव की 50 वर्षीय बबीता कुमारी अपनी ननद साधना कुमारी सिन्हा जो पेशे से शिक्षिका है, उनके साथ 26 जनवरी को महाकुंभ गईं थी। लेकिन अगले ही दिन कुंभ मेले में दोनों बिछुड़ गई। काफी खोजबीन करने के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका जता रही है। परिजनों ने बताया कि बबीता के पास न तो मोबाइल है, और न ही पैसे हैं। उन्होने पर्स और मोबाइल ननद को सौंप दिया था। थैले में कपड़े लेकर खुद चल रही थीं। साधना कुमारी ने बताया कि आगे-पीछे होकर दोनों चल रहे थे, लेकिन अचानक कश्यप द्वार के पास अधिक भीड़ हो जाने के बाद दोनों अलग हो गए। काफी खोजबीन के बाद जब बबीता नहीं मिलीं, तो फिर अकेले ही लौटना पड़ा। इधर भगदड़ के कारण हुई त्रासदी से परिजनों की चिंता और काफी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ को CM नीतीश ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, परिजनों के प्रति जताई संवेदना
ये भी पढ़ें:भगदड़ के बाद संगम की हेलीकॉप्टर से निगरानी, हाईलेवल मीटिंग, अफसरों को ये निर्देश
ये भी पढ़ें:अफवाहों पर ना दें ध्‍यान, पास के घाट पर करें स्नान; महाकुंभ भगदड़ के बाद CM योगी
ये भी पढ़ें:सेना के हवाले क्यों नहीं किया कुंभ?भगदड़ के बाद योगी सरकार पर भड़के महामंडलेश्वर

परिजनों ने बताया कि 27 जनवरी से लगातार पति मनजीत कुमार अपने सगे संबंधियों के साथ खोज कर रहे हैं। लेकिन शाही स्नान को लेकर मची भगदड़ के बाद लोगों के मन में तरह तरह की आशंकाएं पैदा हो रही है। घर में कोहराम मचा हुआ है। वहीं नवादा के गोविंदपुर प्रखंड के बेला गांव निवासी रिंकी देवी के पति विवेकानंद सिंह कुंभ मेले से लापता हैं। मंगलवार की देर रात हुई भगदड़ के बाद से मोबाइल पर नहीं हो पा रहा संपर्क। परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें