बिहार में अलाव जलाने पर हिंसक झड़प, सैकड़ों लोग लड़ गए; इतने पत्थर चले कि एसपी को आना पड़ा
गन्ने का सूखे पत्ते के अलाव जलाने पर बवाल हो गया। दो पक्षों के सैकड़ों लोग भिड़ गए और दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गयी। एसपी ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला।
बिहार के पश्चिम चंपारण के मधुरबाना गांव में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घटना अलाव जलाने को लेकर हुई है।ुगुरुवार की देर शाम बैरिया थाना क्षेत्र का मामला है। मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष देर शाम को गन्ने का सूखा पत्ता जला रहा था । तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोग वहां आ पहुंचे। उसका कहना था कि यह सूखे पत्ते हमारा क्यों जला रहे हो ? इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तू तू मैं मैं होते-होते झड़प शुरू हो गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों के सैकड़ो लोग जुट गए एक दूसरे गुट के लोगों पर हमला बोल दिए। अब यह गांव कुछ ही मिनट में रणभूमि में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों की ओर से रोड़ेबाजी होने लगी। ग्रामीण सड़क छोटे-छोटे पत्थरों और ईंट के टुकड़ों से पट गया था। घटना की सूचना मिलते ही बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंच गए। स्थिति विस्फोटक होने की सूचना मिलते ही एसपी शौर्य सुमन भी घटनास्थल पहुंचे और हालात को संभालने के लिए काफी मशक्कत किया।
इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही गांव में पुलिस कैंप भी किए हुए है। शुक्रवार की दोपहर सदर एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी , एसडीएम विनोद कुमार, बीडीओ कर्मजीत राम आदि अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने दोनों पक्षों को एक साथ बैठकर बातचीत की दोनों पक्षों को समझाया।
एसडीएम ने बताया कि मामला शांत हो गया है। अलाव जलाने को लेकर झड़प हुई है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सलाउद्दीन और और जोगिंदर महतो के बीच अलाव जलाने को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुआ था। उसके बाद दोनों पक्षों की ओर से झड़प की गई जिससे गांव में तनातनी कायम हो गया। गांव में पुलिस बल को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है।