Hindi Newsबिहार न्यूज़ED raids in premises of LJPR leader ex MLC Hulaas Pandey nephew BJP MLA

हुलास पांडे के ठिकानों पर ईडी का छापा, लोजपा नेता का भतीजा बीजेपी का विधायक है

हुलास पांडे ऊंची रसूख वाले नेता हैं। उनके ठिकानों पर ईडी की रेड को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। बिहार से एमएलसी रहे हैं। फिलहाल वे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास(एलजेपीआर) के नेता हैं। उनकी गिनती बिहार के बड़े बाहुबली नेताओं में होती है। उनके भतीजे विशाल प्रशांत बीजेपी के विधायक हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Dec 2024 01:50 PM
share Share
Follow Us on

भ्रष्टाचार पर प्रहार से जुड़ी बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है। पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने धावा बोला है। हुलास पांडे के पटना स्थित दो और बेंगलुरु स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी चल रही है। पटना के गोला रोड स्थित उनके आवास के अलावा बोरिंग रोड इलाके में उनके कार्यालय में हो रही छापेमारी। बालू के अवैध खनन मामले में हो रही यह छापेमारी। यह मामला ब्रॉडसन और आदित्य मल्टीकॉम कम्पनी के अवैध बालू खनन मामले से जुड़ा है। इसी मामले में जदयू के पूर्व एमएलसी राधा सेठ और राजद के सुभाष यादव पर बड़ी कार्रवाई हो चुकी है।

हुलास पांडे ऊंची रसूख वाले नेता हैं। उनके ठिकानों पर ईडी की रेड को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। बिहार से एमएलसी रहे हैं। फिलहाल वे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपीआर) के नेता हैं। केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान के काफी करीबी बताए जाते हैं। उनकी गिनती बिहार के बड़े बाहुबली नेताओं में होती है। हुलास पांडे का नाम रणवीर सेना के प्रमुख ब्रम्हेश्वर मुखिया हत्या कांड में आया था। पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम मुख्य साजिशकर्ता के तौर पर आया था।

ये भी पढ़ें:कोई पाप किया होगा तभी संदेह है, राहुल के ईडी रेड दावे पर ललन का तंज

हुलास पांडे पूर्व जदयू विधायक सुनील पांडे के भाई हैं जिनके पुत्र विशाल प्रशांत तरारी के विधायक हैं। पिछले दिनों बिहार विधानसभा के उपचुनाव में विशाल प्रशांत ने बीजेपी के टिकट पर विशाल प्रशांत ने चुनाव जीता था। भतीजा की जीत में हुलास पांडे ने बहुत पसीना बहाया था। उनके भाई सुनील पांडे पहले पशुपति पारस के नेतृत्व वाली रालोजपा में थे। उपचुनाव से से ठीक पहले वे बीजेपी में बेटे के साथ शामिल हो गए थे।

ये भी पढ़ें:रेप केस और ईडी रेड के बाद IAS संजीव हंस शंट, संदीप को मिला प्रभार

राजनैतिक गलियारे में हुलास पांडे की काफी पहुंच है। एनडीए के बड़े नेताओं के उनके काफी बेहतर ताल्लुकात हैं। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्व विधान पार्षद के तीनों ठिकानों पर रेड जारी है। बरामदगी को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक सूचना एजेंसी की ओर से नहीं दी गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें