अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई, चलने लगा अश्लील वीडियो और लग गया 5.73 लाख का चूना
साइबर ठग फ्रॉड करने के नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। पटना में एक युवक को वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो दिखाकर 5 लाख से ज्यादा की ठगी कर ली गई।
बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगों ने न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी निवासी के पास एक मिनट की अश्लील वीडियो कॉल की। बाद में दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर सोशल मीडिया से अश्लील वीडियो डिलीट करने के नाम पर 5.73 लाख रुपये ठग लिए। वहीं, क्रिप्टो कारोबार व अन्य बहाने से कुल छह लोगों को शातिरों ने पौने नौ लाख का चूना लगा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी निवासी के पास छह जनवरी को एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी। कॉल उठाते ही उसमें अश्लील वीडियो चलने लगा। पीड़ित ने हड़बड़ी में फोन काट दिया। इसके अगले दिन शातिरों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर पीड़ित के पास फोन किया और बताया कि अश्लील वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। बाद में बदनामी और गिरफ्तारी का भय दिखाकर यू ट्यूब से वीडियो रिमूव करने के नाम पर उनसे 5.73 लाख रुपये ऑनलाइन अपने खाते में मंगवा लिए। अन्य मामले में क्रिप्टो ट्रेडिंग का झांसा देकर कंकड़बाग प्रोफेसर कॉलोनी निवासी से 87 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
कंकड़बाग पोस्टल पार्क निवासी ने बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आवेदन दे रखा था। इसी बीच साइबर ठगों ने खुद को बिजली कंपनी अधिकारी बताकर मीटर लगवाने के नाम पर पीड़ित से खाता व अन्य निजी जानकारी ले ली। बाद में उनके खाते से 85 हजार की निकासी कर ली गई। शातिरों ने घर बैठे नौकरी के नाम पर नासरीगंज निवासी को 59 हजार और दीघा निवासी महिला को 20 हजार की चपत लगा दी। साइबर ठगों ने एसबीआई क्रेडिट कार्ड के बहाने पाटलिपुत्रा कॉलोनी के अल्पना मार्केट निवासी महिला से 50 हजार रुपये ठग लिए।