Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Union Health Minister Bjp president JP Nadda 2 day Bihar Visit many gifts know detail programme

जेपी नड्डा आज आ रहे बिहार, दो दिनों में 4 अस्पतालों का उद्घाटन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का डिटेल प्रोग्राम जानें

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के जोरदार स्वागत की तैयारी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Sep 2024 12:55 AM
share Share

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार की सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे। पटना आने के बाद जेपी नड्डा सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के क्रम में नड्डा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार को कई सौगात देंगे। 188 करोड़ की लागत से आईजीआईएमएस में चक्षु संस्थान तथा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 850 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। सात सितंबर की शाम वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे पर चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के जोरदार स्वागत की तैयारी है। शुक्रवार को ही वे आईजीआईएमएस परिसर में रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी (क्षेत्रीय चक्षु संस्थान) का उद्घाटन करेंगे।

ये भी पढ़े:दरभंगा में एम्स निर्माण जल्द शुरू होगा, 37 एकड़ जमीन और मंजूर हुई; नड्डा आएंगे

इसी दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भागलपुर के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वहां से वे गया जाएंगे। गया में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर अति विशेषज्ञ स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इन तमाम उद्घाटन कार्यक्रमों को लेकर पूरी तैयारी की गयी है।

छह सितम्बर की शाम को वे पार्टी कार्यालय में बिहार भाजपा के नेताओं संग बैठक करेंगे। श्री नड्डा सात सितंबर को पीएमसीएच में बन रहे वर्ल्ड क्लास अस्पताल को देखने जाएंगे। इसके बाद वे दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे। वे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 200 और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। मुजफ्फरपुर और दरभंगा में केंद्रीय मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूरी तैयारी की है। 7 सितंबर को देर शाम वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें