Hindi Newsबिहार न्यूज़Darbhanga AIIMS construction to starts soon 37 acre land more given to centre JP Nadda to visit site

दरभंगा में एम्स निर्माण जल्द शुरू होगा, 37 एकड़ जमीन और मंजूर हुई; जेपी नड्डा करेंगे दौरा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा 7 सितंबर को दरभंगा के शोभन में एम्स की प्रस्तावित साइट का दौरा करेंगे। इसके बाद एम्स निर्माण के शिलान्यास की तारीख की घोषणा हो सकती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 29 Aug 2024 04:40 PM
share Share

बिहार के दरभंगा स्थित शोभन में एम्स अस्पताल का निर्माण जल्द शुरू होगा। एम्स निर्माण के लिए नीतीश सरकार जल्द ही 37.31 एकड़ और जमीन केंद्र सरकार को सौंप देगी। इसके पहले 12 अगस्त को राज्य सरकार ने 150.13 एकड़ जमीन केंद्र सरकार को सौंप दी थी। शिलान्यास की तारीख भी आने वाले दिनों में तय होने के आसार हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर कहा कि बिहार सरकार ने इसके लिए 37 एकड़ और जमीन चिह्नित कर ली है। इससे संबंधित फाइल पर हस्ताक्षर कर दिया गए हैं। इसका नोटिफिकेशन भी तुरंत हो जाएगा।

दरभंगा एम्स निर्माण का डिजाइन आईआईटी के स्तर पर तैयार कराया जा रहा है। एम्स का शिलान्यास कार्यक्रम भी जल्द ही तय हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में दूसरा एम्स मिलना बड़ी बात है। केंद्र सरकार इसका निर्माण कार्य जल्द कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है। इसके अलावा बिहार के पांच मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सेंटर बन रहा है। इससे राज्य के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुविधाएं मिलेंगी।

दरभंगा एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को 25 जुलाई को पत्र भेजकर जमीन हस्तांतरित करने के लिए कहा था। इसके बाद राज्य सरकार ने 12 अगस्त को 150 एकड़ जमीन हस्तांरित कर दी थी। केंद्र ने यहां की नीचे जमीन को समतल कर मांगा है। राज्य सरकार जमीन समतल कराने के साथ ही बिजली और पानी की आवश्यक व्यवस्था करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़े:केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सात करेंगे सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल

जेपी नड्डा करेंगे साइट का दौरा

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व भूमि राजस्व मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा सात सितंबर को दरभंगा में एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद एम्स निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तारीख तय हो जाएगी। गौर हो कि भूमि राजस्व विभाग द्वारा 37 एकड़ जमीन के कागजात स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जाने के बाद शीघ्र ही राज्य मंत्रिमंडल में यह प्रस्ताव जाएगा। कैबिनेट की मुहर के बाद यह जमीन एम्स निर्माण के लिए सौंप दी जाएगी।

अब तक की प्रगति

स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा में शोभन एम्स का डिजाइन फाइनल करने के लिए विशेषज्ञों की कमेटी बना दी है। विशेषज्ञ कमेटी मरीजों की सुविधा और अन्य सभी पहलुओं का अध्ययन कर जल्द डिजाइन फाइनल करेगी। एम्स के लिए पहले डिजाइन बनी थी, लेकिन अब यहां जमीन नीची होने के कारण डिजाइन बदली जा रही है। फाइनल डिजाइन स्वास्थ्य मंत्रालय को मिलने के बाद निर्माण कार्यशुरूहोगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख