Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled truck hit E Rikshaw in Bettiah Bihar 2 killed 6 injured

बेकाबू ट्रक ने ई रिक्शा को ठोका, दो की मौत; दो बच्चों समेत 6 घायल, कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया । दुर्घटनाग्रस्त ई रिक्शा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बेतियाFri, 4 Oct 2024 05:51 PM
share Share

बिहार के बेतिया में बेकाबू ट्रक की ठोकर से ई रिक्शा में सवार दो लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग घायल हो गए। बेतिया मोतिहारी पथ में मछली लोक के समीप हुई। मरने वालों और घायलों की पहचान हो गई है। मरने वालों में कन्हाई मांझी, 35 वर्ष ओर सैयद अरमान, 25 वर्ष शामिल हैं। इस घटना में दो बच्चों समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजे की है।

घटना के बारे में बताते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिराम सिंह ने कहा कि ट्रक की ठोकर से ई रिक्शा के चालक मंशा टोला निवासी सैयद अरमान, रुपडीह वार्ड 33 निवासी कन्हाई मांझी की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी। वहीं ई रिक्शा में सवार अमवा मझार निवासी रीमा देवी (32 वर्ष) , अमवा मझार की ही शांति देवी (26 साल) तथा शांति के पति दुर्गेश मांझी (30साल), शांति देवी की पुत्री गीता कुमारी, 3 साल और शांति देवी का पुत्र भरत कुमार,6 साल शामिल है। इनके अलावे इस हादसे में रुपडीह निवासी कृष्णावती देवी, 28 वर्ष भी गंभीर रुप से जख्मी हो गये।

ये भी पढ़ें:बिहार में कार और ऑटो की टक्कर से भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत और 5 घायल

पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया । दुर्घटनाग्रस्त ई रिक्शा और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। मृतको के शव को पोस्टर्माटम गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया जा रहा है। अस्पताल उपाधीक्षक डा. दीवाकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में घायल दुर्गेश मांझी, रीमा देवी, तथा दोनो बच्चों गीता कुमारी और भरत कुमार की स्थिति गंभीर है।

ये भी पढ़ें:हाजीपुर में करंट तो कटिहार में सड़क हादसा, 13 कांवरियों की मौत

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंशा टोला निवासी ई रिक्शा चालक सैयद अरमान की गाड़ी में बैठकर सभी लोग अपने घर जा रहे थे। जैसे हीं ई रिक्शा मछली लोक के समीप पहुंचा उसी दौरान मोतिहारी की ओर से एक अनियंत्रित ट्रक ने गलत साइड में आकर रिक्शा में ठोकर मार दी। रिक्शा में बैठे दो बच्चें समेत सभी आठ लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये। घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी। भीड़ का फायदा उठाकर ट्रक चालक ट्रक को छोड़ फरार हो गया। सूचना मिलते हीं मुफस्सिल पुलिस की टीम पहुची और सभी को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें