हाजीपुर में कांवरियों को लगा करंट तो कटिहार में सड़क हादसा बना काल, 13 की मौत
बता दें कि मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं
हाजीपुर के बाद अब बिहार के कटिहार जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां सड़क दुर्घटना में चार कांवरियों की मौत हो गई है। मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर कजरा के समीप दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में चार कांवरियों की मौत हो गई। सभी दो बाइकों पर सवार थे और सावन की तीसरी सोमवारी में मनिहारी घाट गंगा स्नान कर जल भरने गए थे।
मृतकों में एक बाइक पर सवार कटिहार के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदामारहिका के रहने वाले थे। जबकि दूसरे बाइक पर सवार दो अन्य युवक पूर्णिया के सरसी इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं। दो बाइक पर पांच सवार होने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय परिजन राजू कुमार ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब बाइक सवार युवक सोमवार की अहले सुबह मनिहारी गंगाघाट जा रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर दोनों बाइकें एक दूसरे से भिड़ गईं। जिसके बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोग जब तक मदद के लिए पहुंचे तब तक दो युवकों की मौत हो चुकी थी।
इसके बाद तीसरे को सदर अस्पताल और चौथे को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी हैं। मृतकों में दो उदामारहिका के सूरज कुमार सिंह और कृष्णा राम के रुप में पहचान हुई है। जबकि सरसी वाले कांवरियों का पता नहीं चल पाया है।
हाजीपुर में कांवरियों को लगा करंट
आपको बता दें कि इससे पहले बिहार के वैशाली जिले में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कम से कम नौ कांवड़ियों की मौत हो गई और तीन अन्य झुलस गए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को सुल्तानपुर गांव के इंडस्ट्रियल पुलिस थाना क्षेत्र में हुई।
हाजीपुर-सदर के उपमंडलीय अधिकारी रामबाबू बैठा ने पत्रकारों को बताया, 'यह घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को उस समय हुई, जब कांवड़िये जलाभिषेक करने के लिए सोनपुर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर जा रहे थे।' बैठा ने कहा कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।