Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncontrolled truck crushes bike death of brother and sister in accident creates uproar in Jamui Bihar

बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंदा, हादसे में भाई-बहन की मौत से मचा कोहराम

  • अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार बहन की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार युवक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 10:30 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के जमुई में बेलगाम ट्रक ने एक बाइक को कुचल दिया जिसपर सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना चकाई प्रखंड के बेसकीटांड़-कियाजोरी मुख्य मार्ग में असहना गांव के समीप की है। अनियंत्रित ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार बहन की मौके पर मौत हो गई। बाइक सवार युवक ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया। किशोरी 13 वर्षीय रिशु (पिता देवी दास)पिपराधार व युवक 22 वर्षीय अभिषेक (पिता शंकर दास) चौफला गांव के निवासी थे। रिशु बराबर अपने नाना के घर चौफला में रहती थी और वहीं पढ़ाई करती थी।

असहना के समीप ट्रक ने लिया चपेट में

अभिषेक कुमार ममेरी बहन को उसके घर कियाजोरी पंचायत के पिपरापघार छोड़ने जा रहा था। बेसकीटांड़ कियाजोरी मार्ग में असहना गांव के समीम ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार युवक व किशोरी गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे किशोरी की मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा तत्काल इसकी सूचना चंद्रमंडीह पुलिस को दी गई। तब चंद्रमंडीह पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी युवक को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें:दो भाइयों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंदा, मौके पर मौत, कैमूर में दर्दनाक हादसा

देवघर में युवक की इलाज में मौत

घटना की सूचना घायल के परिजन को दी। रेफरल अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर के लिए रेफर कर दिया। देवघर में इलाज के क्रम में युवक ने भी दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। शव देखते ही परिजनो के सब्र का बांध टूट गया। घटनास्थल परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा। जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया।

ये भी पढ़ें:बिहार के दरभंगा में बेकाबू ट्रक ने दो छात्रों को रौंदा, मौत पर बवाल

सड़क जाम का प्रयास,मुआवजे का मांग

मुआवजा की मांग को लेकर किशोरी के शव को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद परिजन द्वारा सड़क से शव को हटाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं किशोरी एवं युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़ भाग निकला। चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोरी की मौके पर मौत हो गई। वहीं युवक ने देवघर में दम तोड़ दिया। दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में शामिल ट्रक एवं बाइक को कब्जे में लिया गया है।

ये भी पढ़ें:मोकामा में बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंदा, दो दोस्तों की दर्दनाक मौत से कोहराम

सड़क जाम का प्रयास मुआवजे का मांग

मुआवजा की मांग को लेकर किशोरी के शव को लेकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। पुलिस के समझाने के बाद परिजन ने सड़क से शव को हटाया। चंद्रमंडीह के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौके पर मौत हो गई। युवक ने देवघर में दम तोड़ दिया। ट्रक और बाइक को कब्जे में लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें