Hindi Newsबिहार न्यूज़Unruly truck crushes bike in Mokama death of two riding friends creates chaos

मोकामा में बेलगाम ट्रक ने बाइक को रौंदा, सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत से मचा कोहराम

बिहार के मोकामा में एक बाइक से जा रहे दो दोस्तों पर रफ्तार का कहर टूटा। बेकाबू ट्रक ने उनकी गाड़ी को कुचल दिया जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना हथिदह थाना इलाके के औटा गांव के पास गुरुवार दोपहर की है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 03:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मोकामा में एक बाइक से जा रहे दो दोस्तों पर रफ्तार का कहर टूटा। बेकाबू ट्रक ने उनकी गाड़ी को कुचल दिया जिसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना हथिदह थाना इलाके के औटा गांव के पास गुरुवार दोपहर की है। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक लेकर भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया है। दोनों युवक दोस्त थे। उनकी मौत से घरों में कोहराम मच गया है।

मृत युवकों की पहचान 25 वर्षीय पंकज कुमार और 24 साल के हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। दोनों बाइक से मोकामा से हथिदह की ओर जा रहे थे। औटा गांव के पास एक ई रिक्शा ने उन्हें चकमा दिया। बचने के लिए बाइक चला रहे युवक ने गाड़ी को दूसरी ओर घुमा दिया। दूसरी ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घायल समझकर स्थानीय लोगों अस्पताल भेजा जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी थी दूसरे ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर रोड पर उतर गए।

ये भी पढ़ें:खेत जाने के दौरान एक्सीडेंट, के बुजुर्ग की मौत

इधर घटना की सूचना मिलते ही हाथीदह थाना के सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार और ASI सुधीर कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच गये और आक्रोशित भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया और कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई। पुलिस से जानकारी मिली है कि भाग रहे ट्रक को मरांची के पास पकड़ा गया है। उसे हथिदह थाने में ले जाया गया है। पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें