Hindi Newsबिहार न्यूज़Uncle defrauded niece of Rs 3 crores Big scandal created with Aadhaar PAN photo in Muzaffarpur bihar

मामा ने भांजी को लगाया 3 करोड़ का चूना; आधार, पैन, फोटो लेकर किया बड़ा कांड

श्वेता बेनीबाद में ग्रामीण चौक पर एक छोटा कॉस्मेटिक दुकान चलाती है। उसी दुकान के नाम पर उसके रिश्ते के मामा अजय ने जीएसटी निबंधन कराया और उसके जीएसटी नंबर पर करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार कर लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानThu, 12 Dec 2024 02:02 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में रिश्ते के मामा ने पैसों की लालच में भांजी को भी नहीं छोड़ा उसकी दुकान के जीएसटी नंबर का दुरुपयोग करके तीन करोड़ का चूना लगा दिया। पीड़िता ने साइबर थाने में मामा के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आरोपी मारा अजय कुमार चौधरी दरभंगा डढार गोविंदपुर गांव का निवासी है। पीड़ित भांजी श्वेता मुजफ्फरपुर के बेनीबाद की निवासी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर तीन करोड़ की जीएसटी बकाए की नोटिस से श्वेता के घर वाले चिंतित हैं।

जानकारी के मुताबिक श्वेता बेनीबाद में ग्रामीण चौक पर एक छोटा कॉस्मेटिक दुकान चलाती है। उसी दुकान के नाम पर उसके रिश्ते के मामा अजय ने जीएसटी निबंधन कराया और उसके जीएसटी नंबर पर करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार कर लिया। मामा ने उसे झांसा देते हुए कहा कि जीएसटी ले लोगी तो लोन आसानी से मिल जाएगा और व्यवसाय बढ़ाने में काफी सहूलियत होगी। श्वेता से आधार, पैन और फोटो लेकर मामा ने उसकी दुकान के नाम पर जीएसटी नंबर ले लिया और अवैध कारोबार करने लगा।

ये भी पढ़ें:शादी में गए युवक की हत्या, खाना खाते वक्त बदमाश ने मार दी गोली; मची अफरातफरी

बिहार के मुजफ्फरपुर में रिश्ते के मामा ने पैसों की लालच में भांजी को भी नहीं छोड़ा उसकी दुकान के जीएसटी नंबर का दुरुपयोग करके तीन करोड़ का चूना लगा दिया। पीड़िता ने साइबर थाने में मामा के खिलाफ लिखित शिकायत की है। आरोपी मारा अजय कुमार चौधरी दरभंगा डढार गोविंदपुर गांव का निवासी है। पीड़ित भांजी श्वेता मुजफ्फरपुर के बेनीबाद की निवासी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर तीन करोड़ की जीएसटी बकाए की नोटिस से श्वेता के घर वाले चिंतित हैं।

जानकारी के मुताबिक श्वेता बेनीबाद में ग्रामीण चौक पर एक छोटा कॉस्मेटिक दुकान चलाती है। उसी दुकान के नाम पर उसके रिश्ते के मामा अजय ने जीएसटी निबंधन कराया और उसके जीएसटी नंबर पर करोड़ों रुपये के अवैध कारोबार कर लिया। मामा ने उसे झांसा देते हुए कहा कि जीएसटी ले लोगी तो लोन आसानी से मिल जाएगा और व्यवसाय बढ़ाने में काफी सहूलियत होगी। श्वेता से आधार, पैन और फोटो लेकर मामा ने उसकी दुकान के नाम पर जीएसटी नंबर ले लिया और अवैध कारोबार करने लगा।

|#+|

इसके बाद पिछले दिनों जब जीएसटी के तीन करोड़ राजस्व वसूली के लिए जीएसटी के अधिकारी श्वेता झा के घर पर पहुंचे तो उसके तो होश ही उड़ गए। जीएसटी अधिकारी ने उसे बकाया जमा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई के बारे में बताया। इसके बाद श्वेता ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। उसने अपने रिश्ते के मामा अजय चौधरी की धोखाधड़ी को लेकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में उसने पुलिस को बताया कि कॉस्मेटिक दुकान चलाने के दौरान अजय ने कहा कि अगर जीएसटी नंबर ले लोगी तो बड़ा फायदा होगा।

श्वेता ने बताया कि मामा के कहने पर उसे अपना आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात दे दिए, जिसका फायदा उठाकर अजय चौधरी ने श्वेता के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया। साइबर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की दर्ज शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द इसमेंकार्रवाई करेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें