Hindi Newsबिहार न्यूज़Boy killed in marriage pary by gun shot in Samastipur Bihar

Bihar Crime: शादी में गए युवक की हत्या, खाना खाते वक्त बदमाश ने मार दी गोली; मची अफरातफरी

बिहार के समस्तीपुर में शादी समारोह में गए एक युवक की हत्या कर दी गई जिससे अफरातफरी मच गई। घटना मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत मोरवा आनंदपुर गांव की है। आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, समस्तीपुरThu, 12 Dec 2024 12:52 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Crime: बिहार के समस्तीपुर में शादी समारोह में गए एक युवक की हत्या कर दी गई जिससे अफरातफरी मच गई। घटना मोरवा प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत मोरवा आनंदपुर गांव की है। आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बुधवार रात रात हुई। मृत युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर गांव निवासी मो. महताब उद्दीन अंसारी के 22 वर्षीय मोहम्मद अमन के रूप में की गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बात मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया गया है कि अमन अपने एक दोस्त के ममेरे भाई के बारात में शामिल होने के लिए आनंदपुर गांव गया था। उसका दोस्त शहर के दुधपुरा का निवासी बताया गया है। उसके दोस्त के ममेरे भाई की वैशाली जिले के पातेपुर में बारात जानेवाली थी। बताया गया है कि रात करीब 9.30 बजे बारात निकल चुकी थी। अमन अपने दोस्त के मामा के घर पर खाना खा रहा था। उसी दौरान बदमाश ने तीन गोलियां चलाईं। जिसमे से एक गोली अमन को लग गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गईं।

ये भी पढ़ें:इधर जयमाला उधर ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बाराती की मौत से मातम

इस संबंध में ताजपुर थाना अध्यक्ष सनी कुमार मौसम ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रात में ही पुलिस गांव में पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजन के हवाले कर दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के भाई ने आपसी रंजिश में हत्या होने की बात कही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। वैसे दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्यारे को पुलिस गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें