Hindi Newsबिहार न्यूज़Two lakh reward for notirious criminal who threatened JDU MLA Pankaj Mishra Bihar

इस अपराधी का ठिकाना बताओ, 2 लाख पाओ; बिहार पुलिस का ऐलान, जेडीयू विधायक से जुड़ा है मामला

उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की विशेष टीम एक माह से लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। सफलता नहीं मिलने पर इनाम का ऐलान किया गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 14 Nov 2024 11:58 AM
share Share

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के रुन्नीसैदपुर विधायक पंकज कुमार मिश्रा से रंगदारी मांगने और रंगदारी नही देने पर विधायक और उनके परिवार की हत्या की धमकी देने वाले कुख्यात सरोज राय पर बिहार पुलिस ने दो लाख रुपये इनाम की घोषणा की है। विधायक से रंगदारी मांगने के बाद सरोज राय लगातार फरार चल रहा है। एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस मिलकर भी उसे नहीं पकड़ पाई है।

उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस की विशेष टीम एक माह से लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से इनाम की घोषणा की गई है। सरोज राय की जानकारी देने वाले को बिहार पुलिस की ओर से दो लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। सरोज राय के ठिकाना बताने वाला का पुलिस इनाम देने के साथ-साथ उनकी पहचान भी गुप्त रखेगी। इसकी जानकारी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी है। कुख्यात सरोज राय के बारे में जानकारी देने वालों को इनाम दिया जायेगा। साथ ही उनकी पहचान पुलिस पूरी तरह से गोपनीय रखेगी।

ये भी पढ़ें:संपत्ति के लालच में रिश्ते का कत्ल, दामाद ने कुल्हाड़ी से काट ससुर को मार डाला

पुलिस मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि अगर किसी के पास सरोज राय की जानकारी है तो सरकारी मोबाइल पर कॉल इसकी जानकारी देकर पुलिस का सहयोग करें और इनाम पाने के हकदार बने। मालूम हो कि बिहार एसटीएफ और सीतामढ़ी पुलिस बीते एक माह से सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली के अलावा नागालैंड, रांची के साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल के कई इलाकों में लगातार छापेमारी कर रही है।

हत्या, रंगदारी जैसे 30 से अधिक मामले दर्ज

कुख्यात सरोज राय महिन्दवारा थाना क्षेत्र के बतरौली गांव का निवासी है। उसके विरूद्ध सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट जैसे 30 से अधिक संगीन मामले दर्ज है। जनवरी 2019 में सरोज के गुर्गे के पास से एके-56 जैसे घातक हथियार बरमाद किया गया था। इसी एके-56 से सरोज राय और उसके शार्गिदों को महिन्दवारा थाना क्षेत्र के कुंडल में सड़क निर्माण कर रही कंपनी के मुंशी की गोलियो से भुनकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस ने एके-56 बरामद किया और सरोज राय को बिहार एसटीएफ की मदद से नागालैंड भागने के दौरान पुर्णिया से गिरफ्तार किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें