Hindi Newsबिहार न्यूज़in Bihar Motihari son in law killed father in law by cutting with axe for property

संपत्ति के लालच में रिश्ते का कत्ल, बिहार में दामाद ने कुल्हाड़ी से काट कर ससुर को मार डाला

पुलिस ने छापेमारी कर योगेंद्र बैठा के घर से मृतक का शव बरामद किया। मौके पर आरंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया औरपोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मौके पर पुलिस ने तथ्यों और शक के आधार पर मृतक के दामाद भूलन बैठा तथा भूलन बैठा के पुत्र को हिरासत में ले लिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 14 Nov 2024 11:16 AM
share Share

बिहार के मोतिहारी में संपत्ति के लिए एक दामाद ने रिश्ते का कत्ल कर दिया। घटना पिपरा थानातर्गत नारायण पकड़ी गांव की है। जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में दामाद ने अपने ससुर योगेंद्र बैठा (60) की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी दामाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी भूलन बैठा को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए भूलन बैठा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया गया है। आरोपी के बेटे की भूमिका का जांच चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार योगेंद्र बैठा को अपना कोई बेटा या बेटी नहीं हुई। ऐसे में उसने अपनी बहन की बेटी को गोद लिया था। इधर संपत्ति के लालच में उसके भगीन दामाद द्वारा हमेशा विवाद किया जाता था। मंगलवार की रात में दामाद ने सोए हुए अवस्था में अपने ससुर के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड के परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें:रोहतास ट्रिपल मर्डर में 10 लोगों को आजीवन कारावास, 21 साल बाद आया कोर्ट का फैसला

घटना की सूचना पर गांव में पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर योगेंद्र बैठा के घर से मृतक का शव बरामद किया। मौके पर आरंभिक जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया औरपोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मौके पर पुलिस ने तथ्यों और शक के आधार पर मृतक के दामाद भूलन बैठा तथा भूलन बैठा के पुत्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

जानकारी दी गई है कि पुलिस की पूछताछ में भूलन बैठा ने हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया है तथा उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसके पुत्र की हत्या में संलिप्तता पहली नजर में नहीं पाई गई है। लेकिन पुत्र की भूमिका की पुलिस छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:बिहार में पैक्स चुनाव से पहले मर्डर, पूर्व अध्यक्ष के बेटे को करंट लगा मारा

एफएसएल की टीम ने सबूत किए इकट्ठे

हत्याकांड की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया। मौके पर पहुंचकर एफएसएल टीम ने सबूत इकट्ठे किये। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। छापेमारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर विजय चौधरी, पिपरा थानाध्यक्ष अंबेश कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष सीता केवट एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें