Hindi Newsबिहार न्यूज़Train on Jhanjharpur Laukaha route after seven and half years PM Modi to inaugurate

साढ़े सात वर्ष बाद झंझारपुर-लौकहा के बीच फिर से दौड़ेगी ट्रेन, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

जब से प्रधानमंत्री द्वारा 13 नवंबर को इसका शुभारंभ किए जाने की जानकारी मिली है लोगों की मायूसी दोबारा खुशी में तब्दील हो गयी है। झंझारपुर-लौकहा इस रेलखंड से सीधे तौर पर 50 से अधिक गांव जुड़ा हुआ है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 11 Nov 2024 12:35 PM
share Share

सात वर्ष पांच महीने से ठप बिहार के मधुबनी के झंझारपुर-लौकहा रेल लाइन में ट्रेन सेवा 13 नवंबर से दोबारा शुरू होने जा रही है। यह खबर पूरे इलाके में खुशी लेकर आई है। 13 नवंबर को बिहार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा न केवल झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड में हुए गेज परिवर्तन कार्य का उदघाटन किया जाना है बल्कि साथ में ट्रेन यातायात का भी शुभारंभ करेंगे। विगत 17 सितम्बर को रेलवे द्वारा ऐन वक्त पर ट्रेन सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम को स्थगित किए जाने से मायूस लोगों में फिर से उम्मीद जाग उठी है।

जब से प्रधानमंत्री द्वारा 13 नवंबर को इसका शुभारंभ किए जाने की जानकारी मिली है लोगों की मायूसी दोबारा खुशी में तब्दील हो गयी है। झंझारपुर-लौकहा इस रेलखंड से सीधे तौर पर 50 से अधिक गांव जुड़ा हुआ है। महरैल गांव के गीता नाथ झा कहते हैं जब से रेल यातायात ठप हुआ लोगों को झंझारपुर-लौकहा के बीच सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। सड़क मार्ग से दूरी भी बढ़ गया और किराए मद में खर्च भी अधिक करना पड़ता है।

ये भी पढ़ें:दरभंगा एम्स का 13 नवंबर को PM मोदी करेंगे शिलान्यास, 1264 करोड़ की लागत से बनेगा

इस रेलखंड में झंझारपुर और लौकहा के बीच झंझारपुर बाजार हाल्ट, महरैल, चंदेश्वर स्थान, वाचस्पति नगर, बड़हरा, सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम से सिकटियाही गांव के पास नए हाल्ट, खुटौना स्टेशन पड़ता है। महरैल स्टेशन में व्यावसायिक क्षेत्र के लिए रैक प्वाइंट भी बनाया गया है। आमान परिवर्तन के तहत 523 करोड़ की लागत से झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में गेज परिवर्तन कार्य के अलावा सभी स्टेशन भवनों का पुनर्निर्माण भी हुआ है। इसके लिए 26 मई 2017 को मेगाब्लॉक लिया गया था और उस दिन से इस रेल लाइन में ट्रेन यातायात ठप है। झंझारपुर से लौकहा के बीच 43 किलोमीटर रेल लाइन का गेज परिवर्तन कार्य 2023 के अंतिम महीना में पूरा किया गया।

सीआरएस निरीक्षण भी हो गया और रेलवे ने 17 सितम्बर 2024 से एक रैक ट्रेन झंझारपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के ट्रैक पर खड़ी है। इस ट्रेन में चार जनरल कोच के अलावा एक दिव्यांग कोच भी शामिल है। इसी ट्रेन को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम के जरिए लौकहा के लिए रवाना किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें