Hindi Newsबिहार न्यूज़Three including Father son died in road accident in East champaran Bihar

जा रहे थे भांजे की बारात, पिता-पुत्र समेत तीन मौत के मुंह में समा गए; कैसे हुआ हादसा?

नंदकिशोर बिशनपुर गांव में बहनोई रामसाहेब भगत के यहां भांजे की शादी में शामिल होने के लिए गया था। वहां से गांव के ही जितेंद्र व उसके पुत्र के साथ बाइक से शीतलपुर गांव बाइक पर सवार होकर बरात जा रहे थे। रास्ते में विशनपुरा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 18 Nov 2024 09:30 AM
share Share

बिहार के पूर्वी चंपारण में शादी का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब बारात जा रहे तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना जिले के पिपरा थाना के बखरी बाजार के समीप एनएच 28 पर शनिवार रात की है। जानकारी के मुताबिक बेकाबू ट्रक ने बाइक से जा रहे महवल के नंदकिशोर प्रसाद कुशवाहा (35), जितेंद्र प्रसाद (38) व उसके बेटे अभिजीत कुमार (7) को रौंद दिया। मौके पर ही दो की मौत हो गई। चकिया रेफरल अस्पताल में चिकित्सकों ने नंदकिशोर प्रसाद व जितेंद्र प्रसाद को मृत घोषित कर दिया। इस बीच एसकेएमसीएच में भर्ती अभिजीत ने दम तोड़ दिया।

परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक नंदकिशोर बिशनपुर गांव में बहनोई रामसाहेब भगत के यहां भांजे की शादी में शामिल होने के लिए गया था। वहां से गांव के ही जितेंद्र व उसके पुत्र के साथ बाइक से शीतलपुर गांव बाइक पर सवार होकर बरात जा रहे थे। रास्ते में विशनपुरा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने उनकी बाइक को कुचल दिया। रात होने की वजह से घटना स्थल पर पहुंचने में लोगों को थोड़ी देर लग गई। इस दौरान नंद किशोर और जितेंद्र की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:SKMCH में हो सकता है यूपी जैसा हादसा? आग बुझाने के इंतजाम को NOC नहीं

स्थानीय लोगों की मदद से सभी को चकिया रेफरल अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने दो को मृत पाया। तीसरे घायल अभिजीत की हालत खराब थी तो उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। लेकिन उसे भी नहीं बचाया जा सका। एक साथ तीन मौत की घटना से शादी मातम में बदल गया। मामा और ममेरा भाई की मौत से दूल्हा भी दुखी हो गया। स्थानीय लोगों ने मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।

इस मामले में पिपरा थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि लेन बदलने के दौरान ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया, जिसमें 3 लोगों की मौत हुई है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई होगी। मुखिया प्रतिनिधि भाग्यनारायण प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि रविवार की देर शाम शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके परिजनों का बुरा हाल है। सरकार से परिवार को उचित सहयता दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें