थूक चटवाया, कान पकड़वा उठक-बैठक, फिर लात-घूंसे-बेल्ट से पिटाई; बिहार में युवक से हैवानियत
पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने थूक भी चटवाया और कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया। घटना नगर थाना इलाके के बनारस बैंक चौक के पास स्थित एमएसकेबी कॉलेज परिसर की है।
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक के साथ हैवानिय का खेल खेला गया। पीड़ित युवक के साथ उसी के उम्र के तीन दोस्तों ने तालिबानी अंदाज में सलूक किया। तीनों आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पीड़ित युवक की मां ने पुलिस को बताया है कि आरोपियों ने थूक भी चटवाया और कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया। घटना नगर थाना इलाके के बनारस बैंक चौक के पास स्थित एमएसकेबी कॉलेज परिसर की है। नगर थाना पुलिस ने वीडियो देखने के बाद मां के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है। लाइव हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना से युवक दहशत में है।
पुलिस को दिए आवेदन में युवक की मां ने बताया कि बेटा घर के काम से बनारस बैंक चौक की ओर गया था। वहीं आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और बल पूर्वक कॉलेज के फिल्ड में ले गए। वहां ले जाकर डंडा, बेल्ट, लात, घूंसे से जमकर पिटाई की। बच्चा छोड़ देने की गुहार लगाता रहा और बदमाश उसे पीटते रहे। पिटाई कर रहे एक युवक ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तब जाकर परिवार वालों को इसकी जानकारी मिली।
पीड़ित की मां ने आवेदन में बताया कि बदमाशों ने उससे थूक चटवाया और छूड़ा दिखाते हुए कहा कि 15 दिनों के अंदर हत्या कर देंगे। बेटा इस वजह से काफी डर गया और घटना की जानकारी परिवार के लोगों को भी नहीं दी। फेसबुक पर वीडियो देखा उसके बाद बेटे से पूछ तब जाकर उसने घटना के बारे में बताया और कहा कि डर के मारे बात को दबा दिया था। मां ने आरोप लगाया है कि बदमाशों ने पीड़ित के युवक से दो हजार रुपए भी छीन लिए।
मामले को लेकर नगर थाना अध्यक्ष शरत कुमार ने कहा कि वीडियो देखा है। पीड़ित की मां ने पुलिस को शिकायती आवदेन दिया है। उसके आधार केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। पुलिस उसे जल्द गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस घटना के कारणों की भी तलाश कर रही है।