Hindi Newsबिहार न्यूज़Double murder in Samastipur property dealer and auto driver gun shot killed

डबल मर्डर से हिला बिहार का समस्तीपुर, प्रॉपर्टी डीलर और टोटो ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

मृत जमीन कारोबारी की पहचान विजय गुप्ता के रूप में की गयी है जो नगर थाना के गुदरी बाजार का रहने वाला था। बदमाशों ने टोटो चालक को भी नहीं छोड़ा। उसे भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर और एक ई-रिक्शा ड्राइवर की हत्या कर दी। बदमाशों ने दोनों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना से कल्याणपुर थाना इलाके के मुक्तापुर मोईन की है। घटना की सूचना मिलने पर जिले के एसपी अशोक मिश्रा खुद घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस प्रॉपर्टी डीलर के पार्टनर से पूछताछ कर रही है जो घटना के वक्त उसके साथ मौजूद था लेकिन बदमाशों के हमले से पहले गाड़ी से उतर कर भाग गया। दोनों ई-रिक्शा में सवार होकर कल्याणपुर से समस्तीपुर शहर लौट रहे थे। पुलिस छानबीन में जुट गई है। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है।

मृत जमीन कारोबारी की पहचान विजय गुप्ता के रूप में की गयी है जो नगर थाना के गुदरी बाजार का रहने वाला था। विजय गुप्ता शनिवार को कल्याणपुर में एक जमीन देखने गया था। कल्याणपुर में उनकी पहले से प्रॉपर्टी है। दोनों ई-रिक्शा में सवार होकर गांव से शहर की ओर लौट रहे थे। रास्ते में कल्याणपुर के मुक्तापुर मोईन के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और टोटो को घेरने लगे। विजय गुप्ता कुछ समझ पाते उससे पहले बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:डबल मर्डर मामले में यू-ट्यूबर पत्रकार सहित अन्य की गिरफ्तारी बना रहा चर्चा का विषय

इसी दौरान विजय का पार्टनर सुधीर गाड़ी से कूद कर फरार हो गया। बदमाशों ने टोटो चालक को भी नहीं छोड़ा। उसे भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हुई।

ये भी पढ़ें:बोरे में भरकर शव को गंगा में फेंका; सोने की चेन के लिए नवविवाहिता की हत्या

घटना की सूचना सबसे पहले मथुरापुर पुलिस को मिली। पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला कि पीओ कल्याणपुर में है। एसपी अशोक मिश्रा के आदेश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों की धर पकड़ के लिए जिले भर में पुलिस का अभियान चलाया जा रहा है। इधर घटना के वक्त फरार पार्टनर सुधीर को पुलिस ने बुलाया है। उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में इस कांड को अंजाम दिया गया है। हालांकि, किसी पक्ष ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। पुलिस कार्रवाई कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें