Hindi Newsबिहार न्यूज़Those who look upon Muslims with evil eyes To destroy completely Tejashwi said on the statement of BJP MP

मुसलमानों को बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे; बीजेपी सांसद के बयान पर बोले तेजस्वी

  • अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। उन्होने सांसद के बयान को बिहार का माहौल बिगाड़ने वाला बताया है। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 22 Oct 2024 11:39 PM
share Share

पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा और अब बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के बयान को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है। अररिया से भाजपा सांसद के विवादित बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है। साथ ही उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरा है। भाजपा सांसद प्रदीप सिंह के बयान को तेजस्वी ने बिहार का माहौल बिगाड़ने वाला बताया है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो भी जारी किया है। साथ ही लिखा है कि आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी। इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है। मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूं, कि जब तक मेरी सांस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हर व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूंगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे

तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के जरिए बड़ा दंगा भड़काने का काम सीमांचल के इलाकों में किया जा रहा है। वो सीमांचल के इलाकों में गरीबी की बात करने नहीं गए हैं, बेरोज़गारी मिटने नहीं गए, पलायन रोकने की बात नहीं कर रहे हैं। वो दंगा भड़काने के लिए सीमांचल इलाकों में गए। एक भाई को दूसरे भाई से लड़वाने का काम और प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा; बोले भाजपा सांसद प्रदीप सिंह

अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने जिस तरीक़े से बयान दिया है। मैं उसका खंडन करता हूं, विरोध करता हूं और एक मुसलमान भाई के खिलाफ अगर कोई बोलेगा तो राष्ट्रीय जनता दल और तेजस्वी यादव चुप रहने वालों में से नहीं है। ईंट से ईंट बजा देंगे। इस देश की आज़ादी में सभी लोगों का योगदान है। आज नफ़रत की बात नहीं होनी चाहिए मुद्दे की बात होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जो कुछ हो रहा है ये सब नीतीश कुमार की ही देन है, जो बिहार में दंगाई हैं उनको Y श्रेणी की सुरक्षा देने का काम नीतीश कुमार कर रहे हैं. जो लोग नफरत फैलाने का काम कर रहा हैं उनको नीतीश कुमार सुरक्षा दे रहे हैं. अगर बिहार में दग़ा होता है, जो बीजेपी आरएसएस के लोग कर रहे हैं, तो उसके दोषी सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार ही होंगे।

ये भी पढ़ें:पकड़ा गया, नहीं तो… BJP सांसद प्रदीप सिंह के घर पिस्टल लेकर घुसा था अब्दुल्ला

गांधी की बात करने वाले नीतीश कुमार नाथूराम गोडसे के वंशजों को आगे बढ़ा रहे हैं। विवादित बयान देने वाले भाजपा सांसद को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है। आपको बता दें अररिया में गिरिराज सिंह के 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' के दौरान बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा था कि अगर अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें