पकड़ा गया, नहीं तो मुझे मार देता; बोले बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह, घर में पिस्टल लेकर घुसा था अब्दुल्ला
बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के घर में पिस्टल लेकर घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। जिसकी पहचान अब्दुल्ला के तौर पर हुई है। वहीं इस मामले पर सांसद ने कहा कि लोगों ने उसे पकड़ लिया, नहीं तो मुझे मार डाला।
बिहार की अररिया लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के घर में पिस्टल लेकर घुसे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। जिसकी पहचान अररिया ब्लॉक के बनगामा गांव निवासी 40 साल के अब्दुल्ला के तौर पर हुई है। वहीं इस मामले पर सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि अगर उस युवक को लोगों ने पकड़ा नहीं होता, तो मुझे वो मार देता।
गिरफ्तार व्यक्ति को बांग्लादेशी बताते हुए सांसद ने कहा कि वो व्यक्ति दो दिनों से उनकी गतिविधियों की रेकी कर रहा था, और आखिरकार वो अपने लोगों के साथ उनके आवास में घुस गया। गनीमत रही कि वो पकड़ा गया, नहीं तो मैं आज ख़त्म हो गया होता। इस दौरान बीजेपी सांसद काफी परेशान दिखे।
आपको बता दें गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान सांसद प्रदीप सिंह ने एक बयान दिया था। जिसमें उन्होने कहा था कि अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना पड़ेगा। इस घटना को बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी सांसद के इस बयान पर बहस हो रही है।
प्रदीप सिंह ने कहा कि हाल ही में अररिया में कई वर्षों से रह रहे एक बांग्लादेशी को पकड़ा गया, और आज एक अन्य बांग्लादेशी ने मुझे मारने का प्रयास किया। वहीं अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा, मैंने हिंदुओं से कहा है कि वे हिंदू ही रहें और जातियों में न बंटें। उनका बयान हिंदुओं के लिए था, न कि मुसलमानों के लिए, उन्होंने हिंदुओं की एकता के बारे में बताया था।
बीजेपी सांसद ने हिंदू को एक ऐसी संस्कृति बताया, जो लोगों को जीवन जीने की कला सिखाती है। हालांकि, सांसद का आरोप है कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह पूरा नहीं है। साथ ही उन्होंने इसे विपक्षी नेताओं की गहरी साजिश करार दिया।
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम पुकार सिंह ने अवैध पिस्तौल के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा, कि संदिग्ध से पूछताछ जारी है, जिसकी पहचान बनगामा गांव निवासी अब्दुल्ला के रूप में की गई है। एएसपी ने कहा, हम इस समय कुछ नहीं कह सकते, लेकिन हम हर एंगल से इसकी जांच कर रहे हैं।