अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा; गिरिराज सिंह की यात्रा में बोले भाजपा सांसद प्रदीप सिंह
अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह के बयान पर सियासी पारा चढ़ गया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा में प्रदीप सिंह ने कहा कि अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। खुद को हिंदू बोलने में भला शर्म कैसी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है
केंद्रीय गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदीप सिंह ने कहा कि अगर अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना होगा। खुद को हिंदू बोलने में भला शर्म कैसी? उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें गिरिराज सिंह की 5 दिवसीय हिंदू स्वाभिमान यात्रा जारी है। जो आज किशनगंज में खत्म होगी।
गिरिाज सिंह की यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म? हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो, तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए। दरसअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा 21 अक्टूबूर को अररिया पहुंची थी। जहां ठाकुरबाड़ी परिसर में रात में एक सभा का आयोजन हुआ था। जिसमें गिरिराज समेत आचार्य दीपांकरजी महाराज समेत भाजपा और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने ये बयान दिया।
केंद्रीय गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रदीप सिंह ने कहा कि अगर अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना होगा। खुद को हिंदू बोलने में भला शर्म कैसी? उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। आपको बता दें गिरिराज सिंह की 5 दिवसीय हिंदू स्वाभिमान यात्रा जारी है। जो आज किशनगंज में खत्म होगी।
गिरिाज सिंह की यात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि खुद को हिंदू बोलने में भला कैसी शर्म? हम तो कहते हैं कि अगर अररिया में रहना है तो हिंदू बनना होगा। जब बेटा-बेटी की शादी करनी हो, तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिंदुओं की एकजुटता की बात हो तब पहले हिंदू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए। दरसअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा 21 अक्टूबूर को अररिया पहुंची थी। जहां ठाकुरबाड़ी परिसर में रात में एक सभा का आयोजन हुआ था। जिसमें गिरिराज समेत आचार्य दीपांकरजी महाराज समेत भाजपा और हिन्दू संगठन के लोग शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने ये बयान दिया।
|#+|
वहीं गिरिराज सिंह ने भी किशनगंज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग किशनगंज को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं। लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है। हिंदूओं को जगाने आया हूं, और जगाकर रहूंगा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि पूर्णिया के कुछ हिस्सों में औरतों ने सिंदूर लगाना छोड़ दिया है, मर्दों ने लुंगी पहनना शुरू कर दी, आखिर किस बात का डर है। आपको बता दें गिरिराज की इस यात्रा पर विपक्ष जमकर हमला बोल रहा है। और अब सांसद प्रदीप सिंह के अररिया में रहना है, तो हिंदू बनना होगा वाले बयान ने सियासी पारा और बढ़ा दिया है।