Hindi Newsबिहार न्यूज़There is a government exam in 2025 those who Khan sir said on the demand of BPSC re exam

2025 में सरकार की परीक्षा है, जो लोग... BPSC रीएग्जाम की मांग पर बोले खान सर

बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में एक बार फिर से खान सर प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान राज्य सरकार को आगाह करते हुए उन्होने कहा कि 2025 में सरकार की भी परीक्षा है। क्यों साढ़े चार परिवारों को नाराज कर रहे हैं। रीएग्जाम की मांग राजनीति कैसे हो गई।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 17 Feb 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
2025 में सरकार की परीक्षा है, जो लोग... BPSC रीएग्जाम की मांग पर बोले खान सर

70वीं बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में छात्रों का प्रदर्शन जारी है। एक बार फिर से फैजल खान उर्फ खान सर छात्रों के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होने कहा कि हम सिर्फ री-एग्जाम चाहते हैं, परीक्षा में धांधली हुई है और सरकार के हित में दोबारा परीक्षा कराना जरूरी है। अगर सरकार 2025 के चुनाव में नाराजगी से बचना चाहती है, तो अधिकारियों के दबाव में बिना आए सही फैसला ले। 2025 में सरकार की परीक्षा है, क्यों साढ़े चार परिवारों को नाराज कर रहे हैं। एग्जाम नहीं होने पर सरकार को चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना होगा

खान सर ने कहा कि आज नहीं तो कल रीएग्जाम होकर रहेगा। जो कहते है कि रीएग्जाम के नाम पर राजनीति कर रही हैं, तो मुझे लगता है कि उन्हें मोतियाबिंद हो गया है। छात्रों की रीएग्जाम की मांग राजनीति कैसे हो गई। हमारा धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। अब राज्य सरकार को तय करना है कि कब तक आंदोलन चलेगा। नवादा की ट्रेजरी की जांच हो, पेपर लीक हुआ था और इसके साक्ष्य हैं।

ये भी पढ़ें:BPSC परीक्षा के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखे जाएं, HC में 28 फरवरी को अगली सुनवाई
ये भी पढ़ें:छात्रों की BPSC रीएग्जाम की मांग जायज; खान सर बोले- ईडी, CBI करे मामले की जांच
ये भी पढ़ें:बीपीएससी 70वीं पीटी पास इन उम्मीदवारों को मिलेंगे 50 हजार रुपये, आवेदन शुरू

फैजल खान उर्फ खान सर ने कहा कि भले ही मामला हाई कोर्ट में है, लेकिन विरोध जताना उनका अधिकार है। वह कोई राजनीति नहीं कर रहे हैं बल्कि राजनीति पढ़ाने का काम करते हैं। हाईकोर्ट में उनकी जीत होगी। आपको बता दें बीपीएससी अभ्यर्थियों ने 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मांग को लेकर अभ्यर्थियों के अलग-अलग समूह से कई याचिकाएं दी गई थीं। हाईकोर्ट ने सभी को एक में मर्ज कर दिया है। वहीं छात्रों के प्रदर्शन के बीच बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें