Hindi Newsबिहार न्यूज़Students demand for BPSC re exam is justified Khan sir said ED CBI should investigate the matter

छात्रों की BPSC रीएग्जाम की मांग जायज; खान सर बोले- ईडी, सीबीआई करे मामले की जांच

छात्रों की बीपीएससी रीएग्जाम की मांग को जायज ठहराते हुए खान सर ने कहा कि अगर सरकार या कोर्ट ही बच्चों की बात नहीं सुनेगीं तो कौन सुनेगा? साथ ही इस मामले की ईडी और सीबीआई से जांच की बात कही है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 10 Feb 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
छात्रों की BPSC रीएग्जाम की मांग जायज; खान सर बोले- ईडी, सीबीआई करे मामले की जांच

बीपीएससी 70वीं पीटी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की छात्रों की मांग को जायज ठहराते हुए शिक्षक और यूट्यूबर फैजल खान उर्फ खान सर ने कहा कि सरकार से मेरी यही अपील है कि इस पूरे मामले की ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाए। हाईकोर्ट में इस पर सुनवाई भी चल रही है। अगर सरकार या कोर्ट ही बच्चों की बात नहीं सुनेगीं तो कौन सुनेगा?

खान सर ने कहा कि साढ़े चार छात्रों को न्याय मिलना चाहिए। अगर यह विरोध लंबे समय तक चलता रहा तो यह सरकार के लिए भी अच्छा नहीं होगा। मुझे यकीन है कि जल्द ही दोबारा परीक्षा होगी। सरकार भी जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेगी। हमें अदालत पर पूरा भरोसा है कि फैसला हमारे पक्ष में होगा। वहीं छात्रों के प्रदर्शन को लेकर फंडिंग के सवाल पर खान सर ने कहा कि सरकार के पास इस फंडिंग की जांच कराने के लिए ईओयू है। केंद्र से मदद लेकर ईडी और सीबीआई से जांच करा लें। ये तो पल्ला झाड़ने वाली बात हुई। जो फंडिंग कर रहा है, वो समझे, लेकिन साढ़े चार लाख बच्चों को न्याय तो मिले।

ये भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों के सपोर्ट में चिराग पासवान, बोले- दोबारा हो एग्जाम,आयोग पर बरसे
ये भी पढ़ें:बीपीएससी 70वीं पीटी में मिनिमम मार्क्स भी नहीं ला सके 2 लाख अभ्यर्थी
ये भी पढ़ें:CM नीतीश से मिलने की जिद पर अड़े छात्र; अचानक JDU दफ्तर पहुंचे BPSC अभ्यर्थी

ये आंदोलन शुद्ध रूप से छात्रों का था, और उन्हीं का होना चाहिए। इसका राजनीतिककरण नहीं होना चाहिए। अगर आंदोलन लंबा खींचता जाएगा, तो बच्चे कहां जाएंगे। वो प्रदर्शन की ट्रेनिंग लेकर नहीं आए हैं। अब सरकार को संज्ञान लेते हुए रीएग्जाम करा देना चाहिए। अभी बच्चों की परीक्षा है, 6 महीने बाद सरकार की परीक्षा है। छात्रों की नाराजगी लेकर सरकार कहां जाएगी।

आपको बता दें बीपीएससी ने छात्रों को भड़काने के आरोप में खान सर को नोटिस भी भेजी थी, जिसमें आयोग की ओर से कई तरह के आरोप थे और उस मामले में खान सर से माफी मांगने को कहा गया था। इस पर खान सर ने कहा था कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। दरअसल छात्रों के आंदोलन के दौरान गर्दनीबाग में बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। जिस पर आयोग ने आपत्ति जताई थी। वहीं इन सबके बीच 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें