Hindi Newsबिहार न्यूज़A major rail accident averted driller entered engine of New Delhi Darbhanga Sampark Kranti train

बड़ा रेल हादसा टला, नई दिल्ली- दरभंगा संपर्क क्रांति के इंजन में घुसा ड्रिलर, पहिये के नीचे आता तो...

नई दिल्ली से ट्रेन रवाना होने के बाद गाजियाबाद में इंजन पावर कार के डीजल टैंक में पत्थर तोड़ने और दीवार में छेद करने वाला ड्रिलर घुस गया। पायलट और गार्ड को पता भी नहीं चल पाया।यह पहिए के नीचे आ जाता तो ट्रेन पलट सकती थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, अलीगढ़/मुजफ्फरपुर, हि.टीMon, 12 May 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
बड़ा रेल हादसा टला, नई दिल्ली- दरभंगा संपर्क क्रांति के इंजन में घुसा ड्रिलर, पहिये के नीचे आता तो...

नई दिल्ली से दरभंगा आ रही बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट में रविवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। गाजियाबाद साइट पर चल रहे मरम्मत कार्य स्थल से एक ड्रिल मशीन छिटक कर इंजन के पावर कार के टैंक में घुस गई। इससे डीजल का भारी रिसाव होता रहा।

गाजियाबाद से अलीगढ़ आउटर पर ट्रेन पहुंचने पर चालक को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद ट्रेन को रोका करीब दो घंटे के आपरेशन के बाद ट्रेन को अलीगढ़ से रवाना किया गया। इस हादसे में रेलवे की भारी लापरवाही उजागर हुई है। यह ड्रिलर पहिये के नीचे आता तो ट्रेन पलट भी सकती थी।

ये भी पढ़ें:झपटमारों से मोबाइल बचाने के दौरान चलती ट्रेन से गिरा युवक, मौत के बाद बवाल

नई दिल्ली से ट्रेन रवाना होने के बाद गाजियाबाद में इंजन पावर कार के डीजल टैंक में पत्थर तोड़ने और दीवार में छेद करने वाला ड्रिलर घुस गया। पायलट और गार्ड को पता भी नहीं चल पाया। ट्रेन दिल्ली से अलीगढ़ पहुंची तक लोको पायलट ने सूचना दी, जिसके बाद अलीगढ़ में ड्रिलर को निकाल कर कपड़े से ट्रैंक बंद करने की कोशिश की गई। पर तेल नहीं रुका। बाद में अधिकारियों के आदेश पर डीजल टैंक से 1050 लीटर डीजल निकालकर खाली कराया गया।

इस हादसे से ट्रेन करीब दो घंटे अधिक प्रभावित रही। शाम पांच बजे ट्रेन को रवाना किया गया। ट्रेन के लोको पायलेट केएन शुक्ला ने बताया उन्हें नहीं पता कि यह ड्रिलर टैंक में कब घुसा। गाड़ी नई दिल्ली से थ्रू आ रही थी। आरपीएफ ने एलटी मशीन यानी ड्रिलर को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें:कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ओडिशा में बेपटरी; बिहार के 243 यात्री ट्रेन में

मशीन का निरक्षण किया तो पता चला मशीन बृजेश नाम के व्यक्ति का है। बृजेश ने बताया कि यह मशीन मेरी ही है, मैं आज छुट्टी पर हूं। हमारा काम ग़ाज़ियाबाद स्टेशन पर चल रहा है। मेरी गैर हाजरी में मेरा काम धर्मपाल मुंशी द्वारा किया जा रहा है। धर्मपाल ने बताया कि हमारा काम रेलवे फाउंडेशन तोड़ने का है। ग़ाज़ियाबाद स्टेशन के 200 मीटर पूर्वी यार्ड में अलीगढ़ की तरफ चल रहा है। जहां लंच पर जाते वक्त मशीन छूट गई थी।

अधिकारी का बयान

बिहार संपर्क क्रांति हादसे की जानकारी नहीं है। पर इसमें गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के स्तर पर लापरवाही नजर आ रही है। मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। -शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ

अगला लेखऐप पर पढ़ें