Hindi Newsबिहार न्यूज़no entry in atal path and jp ganga path during draupadu murmu visit read traffic advisory in patna

हड़ताली मोड, अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, राष्ट्रपति का दौरा; पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

  • कारकेड के गुजरने के दौरान करीब आधा घंटा तक पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट, डुमरा टीओपी से नेहरू पथ पर हड़ताली मोड़, अटल पथ, दीघा गोलंबर, जेपी गंगा पथ, आयुक्त कार्यालय, चिल्ड्रेन पार्क से बापू सभागार तक आम वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 25 Feb 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
हड़ताली मोड, अटल पथ और जेपी गंगा पथ पर वाहनों की नो एंट्री, राष्ट्रपति का दौरा; पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था

दो दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मंगलवार को पटना पहुंचेंगी और कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी। इस दौरान उनके कारकेड के गुजरने तक कुछ सड़कों पर आम गाड़ियां नहीं चलेंगी। 25 फरवरी और 26 फरवरी को करीब 30 मिनट तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट, अटल पथ और जेपी गंगा पथ सहित राज भवन जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इन सड़कों पर वाहनों का ठहराव भी नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने पर यातायात पुलिस वाहनों को जब्त कर लेगी।

ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 25 फरवरी को 11 बजे से पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा की ओर आम वाहन नहीं जा सकेंगे। उन्होंने हवाई यात्रियों से अपील की है कि परेशानी से बचने के लिए वे समय से पूर्व एयरपोर्ट पहुंच जाएं। राष्ट्रपति मंगलवार को बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

ये भी पढ़ें:ठेका मिलने पर पेटी कांट्रेक्टर से सड़क बनवाने पर होगा ऐक्शन, ठेकेदारों पर सख्ती

एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह पटेल गोलंबर, डुमरा टीओपी से नेहरू पथ, अटल पथ, दीघा गोलंबर, जेपी गंगा पथ, आयुक्त कार्यालय व चिल्ड्रेन पार्क होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएंगी। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर उनके कारकेड के गुजरने तक पटेल गोलंबर से हवाई अड्डा जाने वाला मार्ग बंद रहेगा। इस अवधि में एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए पश्चिमी निकास द्वार का उपयोग किया जाएगा।

यहां-यहां आम वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध

कारकेड के गुजरने के दौरान करीब आधा घंटा तक पटेल गोलंबर से एयरपोर्ट, डुमरा टीओपी से नेहरू पथ पर हड़ताली मोड़, अटल पथ, दीघा गोलंबर, जेपी गंगा पथ, आयुक्त कार्यालय, चिल्ड्रेन पार्क से बापू सभागार तक आम वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन

इस दौरान पुलिस लाइन तिराहा से कारगिल चौक, कारगिल चौक पश्चिम गोलंबर तिराहा तक और जेपी गोलंबर से चिल्ड्रेन पार्क की ओर भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। वहीं, 26 फरवरी को सुबह नौ बजे से राजभवन से एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर कुछ देर के लिए वाहन नहीं चलेंगे।

ये भी पढ़ें:खत पहुंचाने में बिहार ने मारी बाजी, देश में अव्वल; जानिए दूसरे नंबर पर कौन
अगला लेखऐप पर पढ़ें