Hindi Newsबिहार न्यूज़Tension in Araria Bihar due to lynching of 52 year old middle aged man for Goat grazing

बिहार में बकरी के लिए खूनी खेल; 52 वर्षीय अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या से अररिया में तनाव

  • बिहार के अररिया में मकई खेत में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक 52 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, फारबिसगंज, निज संवाददाताMon, 6 Jan 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के अररिया में मकई खेत में बकरी चराने को लेकर हुए विवाद में एक 52 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। सिमराहा थाना के मिर्जापुर स्थित सोनारपट्टी में रविवार की शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट हो गई जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए। सोमवार को घायल मोहम्मद अशफाक की मोत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पूरे गांव में तनाव व्याप्त है । सोनारपट्टी मेंसिमराहा पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सिमराहा थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया कराया है।

जानकारी के अनुसार मृतक मो अशफाक मिर्जापुर सोनारपट्टी वार्ड संख्या तीन निवासी स्व यूनुस का बेटा था। घायलों में मृतक का बेटा एहतेशाम गाजी और भाई इश्तियाक शामिल है। इस मामले में मृतक मोहम्मद अशफाक के भाई इश्तियाक ने बताया कि रविवार की देर शाम पड़ोस के ही अफाक का बकरी उनके मकई के खेत में जाकर फसल खा रहा था। इसी बात की शिकायत करने वे अफाक के पास गए। इसी बात को लेकर अफाक ने अपने भाईयो के साथ मिलकर लाठी, भाला, रड लेकर मारपीट करने लगे। मारपीट की जानकारी मिलते ही उनके भाई अशफाक और बेटा एहतेशाम गाजी पहुंचे इसके बाद अफाक के द्वारा उनके भाई और बेटे के साथ भी मारपीट की गई। इससे वह तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें:काल बना कोहरा, पटना में हाईवा से टकराई कार; नवादा जा रहे 2 डॉक्टर की मौत

शोर-शराबा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया गया। फिर वहां से पूर्णियां रेफर कर दिया। सोमवार दोपहर को घायल अशफाक ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, सिमराहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती सदलबल घटना स्तर पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस संबंध में एसडीपीओ ने ग्रामीणों से भी घटना की जानकारी ली। फिर घटनास्थल पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर जेल गए तो कितने दिन रहना पड़ेगा, पीके के वकील ने बताया

घटना के संबंध में सिमराहा थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश भारती ने बताया कि बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में हुई विवाद में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अररिया सदर अस्पताल भेजा गया। मगर विशेष रूप से घायल को पूर्णिया प्राइवेट क्लीनिक भेजा गया जहां सोमवार को चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और परिजन को सौंप दिया गया है।

वही इस संबंध में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि बकरी चराने के लेकर हुई विवाद में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। गिरफ्तारी के भय से सभी आरोपी अपना-अपना घर छोड़ फरार हैं। एसडीपीओ ने कहा है कि कांड के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें