Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejaswi helped Mother and son lying injured on roadside made this apeal

सड़क किनारे जख्मी पड़े थे मां-बेटा, तेजस्वी ने रोक दिया काफिला; कुछ ऐसा किया कि वायरल हो गया वीडियो

बख्तियारपुर के पास सड़क पर एक महिला और उनका बेटा जख्मी होकर पड़े थे। यह देखकर तेजस्वी यादव ने काफिला रोक दिया और दोनों को अस्पताल भेज कर इलाज करवाया

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 12 May 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे जख्मी पड़े थे मां-बेटा, तेजस्वी ने रोक दिया काफिला; कुछ ऐसा किया कि वायरल हो गया वीडियो

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उनकी दरियादिली जाहिर हो रही है। यह वीडियो देखकर लोग नेता प्रतिपक्ष को धन्यवाद और दुआएं दे रहे हैं। वीडियो रविवार, 11 मई की रात बख्तियारपुर के पास का बताया जा रहा है। तेजस्वी यादव इसमें लोगों से खास अपील करते हुए देखे जा रहे हैं। उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

दरअसल रविवार की रात तेजस्वी यादव शेखपुरा जा रहे थे। रास्ते में बख्तियारपुर के पास एक महिला और उनका बेटा सड़क किनारे जख्मी होकर पड़े थे। किसी गाड़ी ने उन्हें ठोकर मार दिया था। यह देखते ही तेजस्वी यादव ने गाड़ी रोकवा दी। यह देखकर उनका पूरा काफिला थम गया। गाड़ी से उतकर तेजस्वी यादव उनके पास पहुंचे और असलियत की जानकारी ली। उसके बाद तेजस्वी ने अपने समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों की मदद से दोनों को अस्पताल भेजा और इलाज करवाया।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर, तेजस्वी ने प्रधानमंत्री मोदी से कर दी बड़ी मांग

आगे बढ़ने से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायक अनिरुद्ध यादव को उनका इलाज करवाने की जिम्मेवारी भी दी। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को भी इसकी सूचना दी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश देकर तेजस्वी यादव शेखपुरा के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें:यज्ञ से भक्ति का माहौल बनता है, मन भी शुद्ध होता है; जब तेजस्वी ज्ञान देने लगे

नेता प्रतिपक्ष ने इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है। अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि कल रात्रि शेखपुरा जाने के क्रम में बख्तियारपुर के समीप हाईवे पर सड़क दुर्घटना में माँ-बेटे को बुरी तरह ज़ख्मी देख उन्हें उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा और राजद के स्थानीय माननीय विधायक को उनके उपचार की देखरेख का ज़िम्मा दिया।

ये भी पढ़ें:देश की सुरक्षा के लिए हम सब एक साथ खड़े हैं, तेजस्वी का मोदी सरकार को समर्थन

आप सबों से विनम्र आग्रह है कि जब कहीं आप किसी भी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को देखें तो अविलंब उनकी सहायता करें तथा कई जिंदगियां बचाने में अपना बहुमूल्य सहयोग दें। कई बार समाज की उदासीनता के कारण कई लोग गंभीर अवस्था में इलाज के अभाव में गुजर जाते है। हम सभी को मानव धर्म निभाते हुए पीड़ितों की ससमय मदद कर पुण्य कमाना चाहिए। ईश्वर सभी को सुखी और स्वस्थ रखे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें