भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति; तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से कर दी बड़ी मांग
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की सहमति बनते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होने कहा कि संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो गई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने ये जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने अपराह्न तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की । इसके बाद दोनों देशों में सीजफायर पर सहमति बनी। सीजफायर आज (शनिवार) 5 बजे से लागू हो गया है। वहीं इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ी मांग की है।
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि संसद का विशेष सत्र बुलाकर पहलगाम की आतंकी घटना से लेकर सीजफायर तक तिथिवार और बिंदुवार जानकारी देते हुए देश को भरोसे में लें ताकि समस्त भारतवासी संसद के माध्यम से एक स्वर एक ध्वनि में भारतीय सेना के शौर्य, वीरता और पराक्रम को धन्यवाद देते हुए विभिन्न पहलुओं पर विचार रखें और आतंक की प्रयोगशाला चलाने वाले देश 'आंतकिस्तान' को समस्त भारत वर्ष से एक साझा संदेश जाए।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देश शनिवार शाम 5 बजे से जल, थल और नभ में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ 12 मई को फिर बातचीत करेंगे। आपको बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे पहली दी। उन्होंने ट्वीट किया कि रातभर लंबी वर्ता के बाद दोनों देश युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।