Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav reaches Shahabuddin in Siwan after 3 years RJD meeting with Hena Shahab

तीन साल बाद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, हेना शहाब संग आरजेडी की बैठक

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बुधवार रात को पूर्व सांसद एवं दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन के घर पहुंचे। शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने उनका भव्य स्वागत किया।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, सीवानThu, 30 Jan 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
तीन साल बाद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेजस्वी यादव, हेना शहाब संग आरजेडी की बैठक

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव सीवान में पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के घर पहुंचे। उनके परिवार ने तेजस्वी का गर्मजोशी से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि तेजस्वी ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के साथ डिनर भी किया। सीवान में गुरुवार को आरजेडी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बता दें कि तीन साल के बाद तेजस्वी शहाबुद्दीन के घर गए हैं। आखिरी बार वे नवंबर 2021 में शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब के निकाह में आए थे।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार शाम को आरजेडी कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सीवान जिले के दौरे पर पहुंचे। रात में दिवंगत शहाबुद्दीन के घर पहुंच गए। इस दौरान बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे RJD में गए, ओसामा के चुनाव लड़ने पर भी बोले तेजस्वी

तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत हर जिले का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वे आरजेडी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर फीडबैक ले रहे हैं। सीवान में एसकेजी शुगर मिल बायपास स्थित होटल सफायर इन में गुरुवार को आरजेडी की बैठक आयोजित की गई। इसकी पूरी तैयारी शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शराब और विधायक अवध बिहारी चौधरी ने की।

शहाबुद्दीन के निधन के बाद लालू-तेजस्वी ने बनाई थी परिवार से दूरी

सीवान के बाहुबली और चार बार सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना काल में निधन हो गया था। इसके बाद शहाबुद्दीन परिवार से आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व की दूरियां बढ़ गई थीं। हालांकि, हेना शहाब ने अपने पति की विरासत को आगे बढ़ाने के सीवान में फिर से जमीन मजबूत करने की कोशिश की। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। उस दौरान लालू एवं तेजस्वी यादव की ओर से शहाबुद्दीन परिवार को मनाने की कोशिश भी की गई, लेकिन वे नहीं मानीं।

ये भी पढ़ें:शहाबुद्दीन, AK 47 और अजय राय; डीपी ओझा की वो रिपोर्ट जिसने लालू की सत्ता हिला दी

हेना शहाब के मैदान में उतरने से बीते लोकसभा चुनाव में आरजेडी को सीवान में हार का सामना करना पड़ा। अब बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले हेना शहाब और लालू एवं तेजस्वी यादव के रिश्ते सुधर गए हैं। शहाबुद्दीन के परिवार की आरजेडी में वापसी हो गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें