Hindi Newsबिहार न्यूज़Mohammad Shahabuddin son osama and wife hena shahab join rjd in presence of lalu prasad and tejashwi yadav in patna

शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ने थामा RJD का हाथ, ओसामा के चुनाव लड़ने पर क्या बोले तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि यहां बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। उन्होंने ओसामा के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि जरूर लड़ना चाहिए। पार्टी इस संबंध में फैसला करेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमSun, 27 Oct 2024 11:54 AM
share Share

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी और उनके बेटे ने राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने मोहम्मद ओसामा को राजद की सदस्यता दिलाई। रविवार को दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर सदस्यता दिलाई गई। इस मौके पर मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब भी मौजूद थीं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने इस मौके पर कहा कि बिहार में साम्प्रदायिक शक्तियों से मुकाबला करना है। शांति व्यवस्था बनाए रखना है। इसलिए हमलोग मिलकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने आगामी चुनाव को लेकर कहा कि यहां बेरोजगारी मुख्य मुद्दा है। उन्होंने ओसामा के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि जरूर लड़ना चाहिए। पार्टी इस संबंध में फैसला करेगी।

पटना के 10 सर्कुलर आवास पर लालू प्रसाद यादव समेत पार्टी के कई अन्य नेताओं की मौजूदगी में मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजद की सदस्यता दिलाई गई। ऐसा माना जा रहा है कि ओसामा और हिना शहाब के राजद में आने से सीवान मे पार्टी को मजबूती मिलेगी। शहाबुद्दीन परिवार का राष्ट्रीय जनता दल से गहरा नाता रहा है। ओसामा के पिता मोहम्मद शहाबुद्दीन सीवान से ही राजद के सांसद रहे हैं और उनकी मां राजद की ही टिकट पर सीवान से लोकसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। ओसामा के कई दिनों से राजनीति में आने को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

ओसामा के राजद में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री और जदयू नेता ललन सिंह ने कहा, 'अच्छी बात है। जिसको मन करे उसको शामिल कर लें। अब यह दर्शाता है कि वो क्या कर रहे हैं। किसको-किसको ला रहे हैं। वो दोष हमको दे रहे हैं और काम वही कर रहे हैं।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें