हर बूथ पर 10 सदस्य, 17 महिने की उपलब्धियां गिनाएं; तेजस्वी ने राजद कार्यकर्ताओं को दिया टास्क
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें समाज के सभी वर्गों को सदस्य बनाने पर फोकस करना है। कोई तबका छूटे नहीं खासतौर से शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, किसान, के बीच सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाने के लिए कहा।
राजद ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। राजद नेता ने कार्यकर्ताओं को टास्क दिया है कि वो हर बूथ पर 10 लोगों को राजद से जोड़ें। तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं को लोगों के बीच जाकर महागठबंधन सरकार की 17 महीने की उपलब्धियों को बताने के साथ ही पार्टी का सदस्यता अभियान चलाकर अधिकतम लोगों को जोड़ने की कवायद पर बल दिया। मंगलवार को राजद प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि माई-बहिन मान योजना के अन्तर्गत 2500 रुपये देने की घोषणा के साथ ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किए जाने, युवाओं के बीच नौकरी और रोजगार तथा छात्रों की समस्याओं को जन अभियान के रूप में हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लेना होगा।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें समाज के सभी वर्गों को सदस्य बनाने पर फोकस करना है। कोई तबका छूटे नहीं खासतौर से शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, किसान, मजदूर, नौजवान के साथ-साथ महिलाओं के बीच सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाने के लिए कहा। संगठन की मजबूती के लिए हम सभी को गंभीरता दिखानी होगी। समन्वय बनाकर पार्टी के लिए ईमानदारी से पार्टी की नीति और सिद्धांत के अलावा लालू प्रसाद के विचारों को हर घर तक पहुंचाना है।
बैठक की शुरुआत में गुरु सदाशिव शाने की जयंती मनाई गई। नेता प्रतिपक्ष समेत सभी ने ीउनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बैठक में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, उदय नारायण चौधरी, अब्दुलबारी सिद्दिकी, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, रणविजय साहू, शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, एजाज अहमद, महबूब अली कैसर, रामचन्द्र पूर्वे, अवध बिहारी चौधरी, प्रो. मनोज कुमार झा, संजय यादव, अभय कुमार कुशवाहा, सुरेन्द्र यादव, सुधाकर सिंह, चितरंजन गगन, एजाज अहमद समेत अन्य सभी नेता मौजूद रहे।