Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi called JDU the third party said Lalan Singh statement is spreading hatred

तेजस्वी ने जेडीयू को बताया तीसरे नंबर की पार्टी, बोले- ललन सिंह का बयान नफरत फैलाने वाला है

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ललन सिंह के मुसलमानों के जेडीयू को वोट नहीं देने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वो नफरती लोगों की संगत में जाकर नफरत फैलाने वाली बात कर रहे हैं। जदयू तीसरे नंबर की पार्टी हैं। कभी इधर-कभी उधर करते रहते हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 08:06 PM
share Share
Follow Us on

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के बयान पर पलटवार किया है। सोमवार को विधानमंडल परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि ललन सिंह नफरती लोगों की संगत में जाकर नफरत फैलाने वाली बात कर रहे हैं। उनका बयान देश के अंदर नफरत फैलाने वाला है। इनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है। जदयू तीसरे नंबर की पार्टी हैं। कभी इधर-कभी उधर करते रहते हैं।

तेजस्वी ने कहा कि ललन सिंह जब हम लोगों के साथ थे, तो प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को क्या-क्या बोलते थे, उनकी अपनी कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है। आपको बता दें ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि मुसलमान जेडीयू को वोट नहीं करते हैं। लेकिन नीतीश कुमार वोट के लिए नहीं बल्कि बिहार के विकास के लिए काम करते हैं। अल्पसंख्यक वोट देते हैं या नहीं देते हैं, इसका कोई मतलब नहीं है।

ये भी पढ़ें:ललन सिंह के बयान को नीतीश के मंत्री ने नकारा, बोले- सबका वोट जेडीयू को मिलता है

वहीं संभल की घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में पुलिस का गुंडाकरण हो गया है, ये दुर्भाग्य की बात है। भाजपा पर हमला बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ये लोग चाहते हैं कि पूरे देश में दंगा हो, लेकिन अगर बिहार में लोगों ने यह कोशिश की तो हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं. वक्फ बोर्ड को लेकर पटना में कल जो जमीयत उलेमा-ए-हिंद की बैठक हुई उसमें यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार को इस मामले पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें