Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitishs minister Jama Khan opposes Lalan Singh on Muslim vote statement Ashok choudhary support

ललन सिंह के बयान को नीतीश के मंत्री ने नकारा, बोले- मुसलमान ही नहीं, सबका वोट जेडीयू को मिलता है

मुसलमानों के वोट पर जदयू नेता ललन सिंह के बयान से उपजा सियासी बवाल अब तुफान का रुख अख्तियार करता दिख रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ खड़ी है लेकिन जदयू के भीतर मतभेद उभर रहे हैं। इस मसले पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बीच का विरोधाभास सामने आ गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 25 Nov 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

मुसलमानों के वोट पर जदयू नेता ललन सिंह के बयान से उपजा सियासी बवाल अब तुफान का रुख अख्तियार करता दिख रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ खड़ी है लेकिन जदयू के भीतर मतभेद उभर रहे हैं। इस मसले पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के अंदर का विरोधाभास सामने आ गया है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जहां ललन सिंह का बचाव किया है वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने नकार दिया है। रविवार को ललन सिंह ने कहा था कि मुसलमान जदयू को अपना वोट नहीं देते हैं।

सोमवार को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। सत्र में भाग लेने विधानसभा परिसर पहुंचे मंत्री जमा खान ने मीडिया कर्मियों से बात की। पत्रकारों ने उनसे ललन सिंह के बयान पर सवाल पूछा। इसके जवाब में जमा खान ने कहा कि जदयू को अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गो का वोट मिलता है। हमारे नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्म और सभी वर्गो के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरी ईमानदारी से राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है।

ये भी पढ़ें:मुसलमान JDU को वोट नहीं देते, लेकिन नीतीश… उपचुनाव रिजल्ट पर बोले ललन सिंह

इससे पहले जदयू के नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने ललन सिंह के बयान पर कहा कि उनकी बातों पर दुष्प्राच किया जा रहा है। विपक्ष के लोग उस पर दुस्प्रचार कर रहे हैं।ललन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार मुसलमानों के हित में लगातार काम कर रही है। ललन सिंह के कहने का अर्थ यह है कि हमने मुसलमानों के लिए जितना काम किया, उस हिसाब से जदयू को उस समाज का वोट नहीं मिल रहा है। इसका हमे दर्द है। जदयू को और मेहनत करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:ललन के बयान से भड़की ओवैसी की पार्टी, मुस्लिम के काम पर नीतीश से श्वेतपत्र मांगा
अगला लेखऐप पर पढ़ें