ललन सिंह के बयान को नीतीश के मंत्री ने नकारा, बोले- मुसलमान ही नहीं, सबका वोट जेडीयू को मिलता है
मुसलमानों के वोट पर जदयू नेता ललन सिंह के बयान से उपजा सियासी बवाल अब तुफान का रुख अख्तियार करता दिख रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ खड़ी है लेकिन जदयू के भीतर मतभेद उभर रहे हैं। इस मसले पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के बीच का विरोधाभास सामने आ गया है।
मुसलमानों के वोट पर जदयू नेता ललन सिंह के बयान से उपजा सियासी बवाल अब तुफान का रुख अख्तियार करता दिख रहा है। इस मुद्दे पर बीजेपी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ खड़ी है लेकिन जदयू के भीतर मतभेद उभर रहे हैं। इस मसले पर नीतीश सरकार के दो मंत्रियों के अंदर का विरोधाभास सामने आ गया है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने जहां ललन सिंह का बचाव किया है वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने नकार दिया है। रविवार को ललन सिंह ने कहा था कि मुसलमान जदयू को अपना वोट नहीं देते हैं।
सोमवार को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई। सत्र में भाग लेने विधानसभा परिसर पहुंचे मंत्री जमा खान ने मीडिया कर्मियों से बात की। पत्रकारों ने उनसे ललन सिंह के बयान पर सवाल पूछा। इसके जवाब में जमा खान ने कहा कि जदयू को अल्पसंख्यक सहित सभी वर्गो का वोट मिलता है। हमारे नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी धर्म और सभी वर्गो के लोगों के लिए काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने पूरी ईमानदारी से राज्य के सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है।
इससे पहले जदयू के नेता और ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने ललन सिंह के बयान पर कहा कि उनकी बातों पर दुष्प्राच किया जा रहा है। विपक्ष के लोग उस पर दुस्प्रचार कर रहे हैं।ललन सिंह के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है ताकि लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार मुसलमानों के हित में लगातार काम कर रही है। ललन सिंह के कहने का अर्थ यह है कि हमने मुसलमानों के लिए जितना काम किया, उस हिसाब से जदयू को उस समाज का वोट नहीं मिल रहा है। इसका हमे दर्द है। जदयू को और मेहनत करने की जरूरत है।