Hindi Newsबिहार न्यूज़Tej Pratap wished Tejashwi on his birthday told him the most amazing person of world

दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान... तेजप्रताप ने तेजस्वी को दी जन्मदिन की बधाई; और क्या कहा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजप्रताव यादव ने अपनी भावनाओं का इजहार किया है। वे लिखते हैं- पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको आशीर्वाद दें।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 9 Nov 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

लालू प्रसाद यादव के छोटे लाल और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का आज(9 नवम्बर) जन्मदिन है। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) और परिवार की ओर से उनका जन्मदिन पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार को(रविवार रात 12 बजे के बाद) तेजस्वी यादव ने अपने समर्थकों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर बधाईओं का तांता लगा है। तेजस्वी यादव के बड़े भाई और नीतीश सरकार में मंत्री रहे तेजप्रताप यादव ने छोटे भाई को अलग अंदाज में बर्थडे की बधाई दी है। तेजप्रताप ने उन्हें दुनिया का सबसे अद्भुत इंतान बताया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजप्रताव यादव ने अपनी भावनाओं का इजहार किया है। वे लिखते हैं- पूरी दुनिया के सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।

ईश्वर आपके इस विशेष दिन पर आपको अपने आस-पास के सभी लोगों के लिए किए गए सभी अच्छे कार्यों और परिवार, दोस्तों और समग्र रूप से समाज में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आशीर्वाद दे। आपका करिश्मा, आपका जादू, आपकी उदारता, आपकी उज्ज्वल मुस्कान और चमकती आंखें, आपके बारे में अनगिनत चीजें हैं जिनकी मैं सराहना करता हूं, प्रशंसा करता हूं और सम्मान करता हूं।

तेजप्रताप यादव आगे लिखते हैं- मैं इतना मिलनसार, सहयोगी और प्रतिभावान व्यक्ति होने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहता हूं। मैं आपके सुख, शांति, उत्तम स्वास्थ्य और उन सभी चीजों की कामना करता हूं जो आपका दिल चाहता है। मेरे छोटे भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।

ये भी पढ़ें:हम तो A टू Z हैं, तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे;BJP के नारे के जवाब में RJD का पोस्टर

इसके पहले शुक्रवार को तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर पटना में पोस्टर वार देखा गया। पटना की सड़कों पर बड़ा सा पोस्टर लगाकर तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए 2025 का सत्ताधीश करार दिया गया और आरजेडी को ए टू जेड की पार्टी बताया गया। इससे बिहार की सियासत में सरगर्मी आ गई है। आरजेडी के कई नेताओं ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें