Hindi Newsबिहार न्यूज़We are A to Z will join with Tejashwi RJD new poster in response to BJP Bantoge to Katoge

हम तो A टू Z हैं, तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे... BJP के 'बंटोगे तो कटोगे' के जवाब में RJD का नया पोस्टर

बिहार में चुनावी रस्साकशी के बीच आरजेडी का नया पोस्टर सामने आया है। जिसमें लिखा है कि हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे। हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे। पोस्टर में तेजस्वी की फोटो ऊपर लिखा है। 2025 में बिहार का सत्ताधीश तेजस्वी।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 8 Nov 2024 06:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की सियासत में पोस्टर वॉर शुरू हो गई। चुनावी सरगर्मी के बीच सियासी दल पोस्टर के जरिए हमला बोल रहे हैं। बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के नारे के जवाब में आरजेडी का नया पोस्टर सामने आया है। जिसमें लिखा है कि हम तो A टू Z हैं, न कटेंगे, न बटेंगे। हम तो तेजस्वी के साथ जुड़ेंगे। पोस्टर में तेजस्वी की फोटो के ऊपर लिखा है। 2025 में बिहार का सत्ताधीश तेजस्वी। ये पोस्टर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के जन्मदिन के एक दिन पहले लगाया गया है। आपको बता दें 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन है।

वहीं इस मामले पर आरजेडी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने कहा कि पोस्टर का मकसद बीजेपी के उस नारे का विरोध जिसमें कहा जा रहा है कि बंटोगे तो कटोगे। बिहार में बीजेपी का ये नारा खोखला साबित होगा। 2025 में तेजस्वी ही सत्ताधीश होंगे। हाल ही में आरजेडी की ओर एक और पोस्टर लगाया गया था। जिसमें लिखा था कि जुड़े के बा, जीते के बा... 2025 में नियुक्ति मैन तेजस्वी के मुख्यमंत्री बनावे के बा।

ये भी पढ़ें:बंटेंगे तो कटेंगे मवालियों की भाषा है, देश तोड़ने की बात कर रही बीजेपी : तेजस्वी

इससे पहले पटना की सड़कों पर टोंटी चोर फेलस्वी यादव और लालू यादव पर चारा चोरी के आरोप वाले पोस्टर लगाए गए थे। जिसको लेकर काफी सियासी घमासान मचा था। और अब पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर बीजेपी के बंटोगे तो कटोगे के जवाब में एक के बाद एख पोस्टर लगाए जा रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि बीजेपी का बंटेंगे तो कटेंगे का नारा मवालियों की भाषा है। भाजपा देश तोड़ने की बात कर रही है। फिलहाल बिहार में नारों और पोस्टर के जरिए सियासत जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें