Hindi Newsबिहार न्यूज़Teachers coming school late regularly will be transferred strict provisions in new rules

लगातार देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों का होगा तबादला, नई नियमावली में सख्त प्रावधान

बिहार सरकार द्वारा लागू की गई नई टीचर नियमावली के मुताबिक जो शिक्षक स्कूल में लगातार देरी से पहुंच रहे हैं, उनका दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया जाएगा। विभिन्न मामलों में शिक्षकों को सस्पेंड करने से लेकर उन्हें बर्खास्त करने तक की सजा का प्रावधान नई नियमावली में किया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाSat, 21 Dec 2024 07:44 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत गैर-जिम्मेदार और लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ अब शिक्षा विभाग सख्त रवैया अपनाएगा। लगातार देरी से स्कूल आने वाले शिक्षकों का तबादला उनके मौजूदा प्रखंड या जिले से बाहर कर दिया जाएगा। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षा (संशोधन) नियमावली 2024 में इसका साफ उल्लेख है। इस नियमावली को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसका गजट प्रकाशन कर दिया गया।

यह नियमावली बिहार में लागू कर दी गई है, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। इसमें कहा गया है कि प्रशासनिक दृष्टि से ऐसे शिक्षकों का तबादला किया जाएगा, जो लगातार देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं। नई नियमावली में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शिक्षकों के लिए आचरण संहिता का अनुपालन अनिवार्य होगा। इसके पालन नहीं करने वाले टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा, गड़बड़ी करने वाले और स्कूल का माहौल बिगाड़ने वाले शिक्षकों का भी तबादला किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे शिक्षक का जिले में ही किसी अन्य स्कूल में उसका ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित शिक्षक को तीन दिन का नोटिस देना होगा। जिले से बाहर तबादला करना है तो यह अधिकार शिक्षा विभाग के निदेशक के पास रहेगा।

ये भी पढ़ें:शिक्षकों की नेतागिरी नहीं चलेगी, राजनीति करने वाले टीचर ट्रांसफर होंगे

इस नियमावली में विभिन्न मामलों में शिक्षकों को निलंबित, बर्खास्तगी, अनिवार्य सेवानिवृत्ति जैसे दंड का प्रावधान है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि विशिष्ट शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा पर नौकरी शिक्षा विभाग की नीति एवं तय योग्यता के आधार पर होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें